बिहार में प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत हो गयी है. भागलपुर जिले में स्मार्ट मीटर लगने की शुरुआत सुलतानपुर भिट्ठी से हुई है. भागलपुर-बांका जिले में करीब 10 लाख मीटर लगेगा. वहीं जिनके घर के अंदर इलेक्ट्रॉनिक मीटर है, उसे भी बाहर किया जा रहा है. सुलतानपुर भिट्ठी में 15 घरों में स्मार्ट मीटर सफलतापूर्वक इंस्टॉल कर दिया गया है. हालांकि यह अभी ट्रायल के तौर पर लगाया गया है.
सुलतानपुर भिट्ठी अलीगंज विद्युत सब डिवीजन क्षेत्र में आता है. सहायक अभियंता रितेश कुमार ने बताया कि जिन घरों में लग गया है, उनका अगले महीने के बिलिंग के साथ स्मार्ट मीटर भी चालू हो जायेगा. स्मार्ट मीटर लगाने का काम जीनस पावर लिमिटेड को मिला है.बताया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र में ही मीटर लगाने का कार्य होना था, लेकिन मुख्यालय के आदेश के बाद ग्रामीण क्षेत्र को भी चुना गया है. सबौर प्रखंड के भिठ्ठी गांव का चयन किया गया.
स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन का शुभारंभ बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के चंधेरी पंचायत के भिट्ठी गांव से हुआ. इंस्टॉलेशन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया. इस मौके पर जीनस पावर लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार सिंह ने बताया कि भागलपुर जिला में 6 लाख 50 हजार प्रीपेड मीटर लगाना है. 30 माह में यह कार्य पूरा होना है.
Also Read: Bihar Weather: भागलपुर में गिरा पारा, खगड़िया सबसे गर्म जिला, अगले तीन दिनों तक कहां बढ़ेगी ठंड, जानें
शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के मायागंज पीएसएस और सेंट्रल जेल पीएसएस के क्षेत्र में रहने वाले 10000 उपभोक्ताओं के घरों से होगा. इस क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक मीटर बाहर करने का कार्य अंतिम चरण में है. 276 ट्रांसफार्मरों को चिन्हित किया गया है. इसके अंतर्गत रहने वाले उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. यह कार्य 15 दिसंबर से शहरी क्षेत्र में भी शुरू हो जायेगा. इसके साथ-साथ लोगों को स्मार्ट मीटर के फायदे से जुड़े सभी चीजों को डेमोंसट्रेशन के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में जाकर बताया जायेगा.
-
बिजली के लिए फोन से रिचार्ज करना होगा .
-
बिना रिचार्ज किये बिजली का इस्तेमाल नहीं सकेंगे.
-
रिचार्ज के प्लान के मुताबिक बिजली खपत कर सकेंगे.
-
उपभोक्ताओं को पहले से ही पता होगा कि कितना बिजली बिल खपत करना है.
-
घर से बाहर जाते हैं तो एक भी रुपये नहीं देना होगा.
-
स्मार्ट मीटर लगने के बाद कोई भी व्यक्ति किसी भी तरीके से बिजली की चोरी नहीं कर सकता है.
Posted By: Thakur Shaktilochan