20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को हॉकी स्टिक और चेन से पीटा, जानिए क्यों हुआ बवाल?

Bihar News: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को हॉकी स्टिक और चेन से पीटा गया. जिसके बाद उग्र हुए छात्रों ने जमकर बवाल किया. जानिए पूरा विवाद...

Bihar News: असामाजिक तत्वों के द्वारा भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की पिटाई के विरोध में बड़ी संख्या में छात्रों ने बुधवार की देर शाम को जीरोमाइल से सबौर जाने वाले एनएच 80 सड़क को फतेहपुर चौक के पास जाम कर दिया. आक्रोशित छात्रों ने एक चाय समेत कुछ अन्य दुकानों में तोड़ फोड़ भी की है. मौके पर पहुंची पुलिस और इंजीनियरिंग कॉलेज के वरीय शिक्षकों द्वारा समझाने बुझाने के बाद छात्र महाविद्यालय प्रशासन के साथ बात-चीत करने को तैयार हुए. करीब ढ़ाई घंटे तक सड़क जाम रहा. फिर प्राचार्य और पुलिस पदाधिकारियों द्वारा मामले में कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिये जाने के बाद छात्र शांत हुए और हॉस्टल के लिए रवाना हुए.

असमाजिक तत्वों के द्वारा पिटाई से छह छात्र घायल

असामाजिक तत्वों द्वारा की गयी मारपीट में कॉलेज के सेकंड इयर के छह छात्र घायल हो गये हैं. सबों का इलाज जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में कराया गया है. देर रात इलाज करवा कर सभी घायल छात्र हॉस्टल के लिए रवाना हो चुके थे.

ALSO READ: Bihar News: गिरिराज सिंह की यात्रा का पोस्टर-बैनर फाड़कर जलाया, उग्र भीड़ को माइक से समझाते रहे ASP

क्या था मामला?

कॉलेज में शाम के समय पांच बजे इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रशासनिक भवन के पास दो स्थानीय युवक प्रीमियर बाइक को लहरिया कट मारते हुए चला रहे थे. इस दौरार स्थानीय बाइक सवार युवकों ने कॉलेज की एक छात्रा को धक्का मार दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद छात्रों ने बाइक सवार युवकों का विरोध किया. वहीं पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान बाहरी युवक सभी छात्रों को बाहर निकलने के लिए ललकारा और निकलने पर सबक सिखाने की धमकी दी. छात्रों ने इसे हल्के से लिया.

चाय पीने गए छात्रों को बेरहमी से पीटा

देर शाम छह से सात की संख्या में इंजीनियरिंग कॉलेज के सेकंड इयर के छात्र चाय पीने गये. इस दौरान पहले से घात लगाये 12 से 15 स्थानीय असामाजिक तत्वों ने लाठी, बांस के टुकड़े, हॉकी स्टीक और चेन से हमला बोल दिया और इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की जबरदस्त पिटाई कर वहां से भाग निकले. इसके बाद सेकंड इयर के छात्रों ने पूरी बात हॉस्टल जाकर बतायी तो छात्रों ने आक्रोशित हो कर सड़क जाम दिया. छात्रों ने बताया कि हमलावरों में एक चाय दुकान के संचालक का ही संबंधी या पुत्र है. सभी लड़के आस पास के ही हैं.

छात्रों ने की मांग, कॉलेज कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगे रोक

छात्रों की मुख्य मांग थी कि कॉलेज कैंपस में बाहरी लड़कों और बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाया जाय. छात्रों ने बताया कि स्थानीय युवक अक्सर रात्रि, शाम और दिन में कभी भी कैंपस में प्रवेश कर जाते हैं और कॉलेज की लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं. कॉलेज कैंपस को रास्ता बना दिया गया है. यहां तक कि भी कभार बारातियों को भी ठहराया जाता है. ऐसी स्थिति में वे लोग पूरी तरह से असुरक्षित हैं. छात्रों की मांग पर प्राचार्य डा ओमप्रकाश राय और पुलिस पदाधिकारियों ने छात्रों की मांगों पर जायज करते हुए आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

देर रात तक छात्रों की ओर से नहीं दिया गया था आवेदन

सबौर के थानायध्यक्ष मुरलीधर ने बताया कि देर रात तक मामले में छात्रों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने पर पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी. फिलहाल स्थिति नियंत्रित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें