भागलपुर. गंगा और कोसी में आयी बाढ़ से कहलगांव मार्ग, चंपानाला पुुल पार क्षेत्र व नवगछिया क्षेत्र के लोगों का संपर्क टूटने लगा है. 50 फीसदी से अधिक का कारोबार प्रभावित हो गया है. बाढ़ ने बाजार को भी चौपट कर दिया है. इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने बताया कि कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र, पीरपैंती, मिर्जा चौकी तक हर तरह की व्यापारिक गतिविधियां ठप होने लगी है.
श्रवण बाजोरिया ने बताया कि जीवन उपयोगी चीज जैसे खाद्यान्न, कपड़ा, दवा की सप्लाइ कम हो गयी है, इससे लाखों का कारोबार प्रभावित हो रहा है. इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी नवनीत ढांढनिया ने बताया कि अभी तो वैसे भी भादो माह में ग्राहकी कम होती है. दूसरी परेशानी बाढ़ ने पैदा कर दी और कई क्षेत्रों का संपर्क पथ टूट चुका है, इससे 60 फीसदी कारोबार प्रभावित हो रहा है. वहीं, कपड़ा व्यवसायी अरुण चोखानी ने बताया कि बारिश के दिनों में ऐसे भी कारोबार कम होता है. तीन रूट नवगछिया, कहलगांव व सुलतानगंज क्षेत्र में आयी बाढ़ से लोग परेशान हैं. उस रूट से माल की सप्लाइ नहीं हो पा रही है. कुल मिला कर 50 फीसदी कारोबार प्रभावित हो रहा है.
किराना कारोबारी विनोद जैन ने बताया कि एक ही रूट बाकी है, जिससे ग्राहक आ-जा रहे हैं. स्वाभाविक है कि कारोबार प्रभावित होगा. थोक कपड़ा कारोबारी विमल केडिया ने बताया कि Bhagalpur से लोकल माल सप्लाई होती है, वह अब ट्रांसपोर्ट से नहीं, बल्कि ट्रेन या दूसरे रूट से दोगुने खर्च व समय पर सप्लाइ हो रही है. इससे व्यापारियों का 50 फीसदी से अधिक कारोबार प्रभावित हो रहा है.