PHOTOS: बिहार के भागलपुर में गंगा उफनाई तो जलमग्न हुए कई इलाके, सड़कों के ऊपर बह रहा पानी, देखिए तस्वीरें..
भागलपुर में गंगा में उफान है. गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसके कारण कई जगहों पर पानी रिहाइशी इलाकों में घुस चुका है. जबकि सबौर के मुख्य मार्ग पर पानी आर-पार बहने लगा. तस्वीरों में देखिए क्या हैं शहर के हालात...
Bihar Flood Update: भागलपुर में गंगा इन दिनों उफनाई हुई है. गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.जिससे किसानों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. कई गांव जलमग्न हो गए हैं.
Bihar Flood Update: भागलपुर के नाथनगर में भी कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. हालांकि बारिश की गतिविधियां कम होते ही सोमवार से गंगानदी के जलस्तर में कमी आने लगी. गंगा नदी खतरे के निशान के करीब है. खतरे के निशान 33.68 मीटर पर है.
Bihar Flood Update: उत्तराखंड में हुई झमाझम बारिश व बादल फटने की घटना के बाद गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के कयास लगाए गए. बता दें कि गंगा के तट पर भागलपुर बसा है और गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से हर साल बाढ़ का दंश कई इलाकों को झेलना पड़ता है.
Bihar Flood Update: भागलपुर में गंगा उफनाई तो हथिया नाला में भी पानी भर गया. यह दृश्य है टीएमबीयू के पीछे हथिया नाला का. यह नाला गंगा नदी में मिलता है. ये जो कचरा एकजगह आकर जमा हो गया है वो गंगा समा जाएगा.
Bihar Flood Update: भागलपुर के सबौर में बाढ़ का नजारा देखने को मिल रहा है. खानकित्ता से आगे फरका की ओर मुख्य मार्ग पर पानी चढ़ गया है. लोग अपने वाहन पानी में साफ करते दिखे.
Bihar Flood Update: गंगा में उफान के बाद पानी निचले इलाकों में फैलने लगा. लोग पानी में नहाते दिखते हैं. वहीं पार्क व अन्य जगहों में जहां लोग आकर आराम फरमाते थे वह जगह जलमग्न है.
Bihar Flood Update: भागलपुर शहर के बीचोंबीच स्थित बूढानाथ मंदिर के पास गंगा का पानी फैल गया है. गंगा बूढ़ानाथ मंदिर घाट पर सीढ़ियों पर चढ़ चुकी है.
Bihar Flood Update: नाथनगर क्षेत्र भी जलमग्न हो चुका है. पुराने चंपानाला पुल के नीचे पानी लबालब भर चुका है.