Crocodile in Ganga River: भागलपुर में इन दिनों मगरमच्छ के दहशत से लोग परेशान हैं. खासकर मजदूर और किसान ज्यादा भयभीत है. ताजा मामला आठगांवा पन्नूचक पुरानी के घोघा नदी का है. यहां मगरमच्छ ने एक व्यक्ति को शिकार करने के उद्देश्य से खदेड़ दिया. वह किसी तरह अपनी जान बचाकर गांव तक भागने में सफल रहा. जिसके बाद ग्रामीणों ने नदी में मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग की टीम को दी. इधर, सूचना इलाके में मगरमच्छ मिलने की सूचना मिलने के बाद मगरमच्छ को ढूंढने की कोशिश की. पर वह किसी को नहीं मिला नहीं.
इधर, ग्रामीणों की सूचना पर भागलपुर कहलगांव वन रेंज के अधिकारी ब्रजकिशोर सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मगरमच्छ को खोजने के लिए आठगांवा पन्नूचक पुरानी पहुंची. यहां टीम ने सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक खोजी अभियान चलाया. लेकिन वन विभाग की खोजी टीम को मगरमच्छ कहीं नहीं दिखा. वन विभाग की टीम ने घोघा नदी व आठगांवा पुरानी के सहायक धार में भी मगर मच्छ को खोजा लेकिन शातिर मगरमच्छ कहीं छू-मंतर हो गया. शाम खोजी अभियान चलाने के बाद भी वन विभाग की टीम को मगरमच्छ कहीं नहीं दिखा. इसलिए खोजी टीम को शाम में खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.
इलाके में मगरमच्छ मिलने को लेकर वन रेंज के अधिकारी ब्रजकिशोर सिंह मगरमच्छ पानी में विचरण करने वाला जीव है. यह एक जगह स्थिर नहीं रहता है. हमेशा जगह बदलते रहना मगर के स्वभाव में होता है. संभव है कि लोगों की भीड़ को देखकर मगरमच्छ इलके से दूर चला गया होगा. घोघा नदी व आठगांवा पुरानी के सहायक धार में मगरमच्छ को खोजी टीम ने खोजा. लेकिन शाम तक टीम को मगरमच्छ कहीं नहीं दिखा.
बता दें कि बीते गुरुवार को दो बड़े मगरमच्छ कहलगांव के बटेश्वरस्थान के पास धूप सेंकते दिखे. इसके बाद मंदिर में पूजा करने आए भक्त काफी सहम गए. दोनों मगरमच्छ गंगा नदी से निकलकर किनारे में आराम फरमा रहे थे. लोगों ने जैसे ही उनपर पत्थर फेंका दोनों मगरमच्छ नदी में उतर गए. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई की यही मगरमच्छ बटेश्वर स्थान से लेकर घोघा तक विचरण कर रहा है. इलाके में मगरमच्छ नजर आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. भय के बीच भक्त गंगा नदी में डूबकी लगा रहे हैं. नदी के एक्सपर्ट माने जाने वाले मछुआरे तक भयभीत हैं. लोगों ने वन विभाग की टीम से मगरमच्छ को गंगा नदी से पकड़ने की मांग की है.
बता दें कि बीते दिनों सुलतानगंज में घाट किनारे मगरमच्छ ने स्नान कर रहे एक व्यक्ति पर हमला कर उसके पैर को चबा लिया था.. गंगा के तट पर रहने वाले लोग मगरमच्छ से परेशान हैं. दरअसल, जिले में गंगा नदी पर सभी लोग आश्रित हैं, नदी से कई लोगों की जीविका जुड़ी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर सुलतानगंज, भागलपुर व बटेश्वर स्थान में बिना गंगा स्नान के कोई धर्म-कर्म संभव नहीं है. इस वजह से लोग काफी परेशान हैं.