Bihar news: भागलपुर से भेलजोर (हंसडीहा) तक फोरलेन निर्माण की दिशा में एक सार्थक कदम उठाया गया है. अलाइनमेंट को मंजूरी मिलनेवाली इस फोरलेन के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) न केवल तैयार कर लिया गया है, बल्कि इसे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली को भेज दी गयी है.
मंत्रालय से मंजूरी मिलने पर अब इसके निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. इधर, इस डीपीआर में बौंसी व रजौन में प्रस्तावित बाइपास को शामिल नहीं किया गया है. बाइपास क योजना को खारिज कर दिया गया है. इस कारण अब 98 की जगह 15-20 हेक्टेयर में ही भू-अर्जन होना है.
22 मीटर चौड़ी बनने वाली यह सड़क अलीगंज के पास एनएच 80 से जुड़ने वाले मुंगेर और मिर्जाचौकी के बीच ग्रीन एरिया में बन रहे फोरलेन से मिलेगी. इस फोरलेन सड़क के निर्माण में 1000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
जगदीशपुर व पुरैनी में फ्लाइओवर और रजौन में फोरलेन का सर्विस रोड बनेगा. फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वर्तमान में सड़क की चौड़ाई सात मीटर है. फोरलेन सड़क में तीन मीटर डिवाइडर, दो मीटर सोल्डर बनना है. ढाकामोड़ के पास रेल ओवरब्रिज का निर्माण होना है.
श्याम बाजार के पास पुराने पुल को तोड़ कर नये पुल का निर्माण होगा. घुमावदार टू-लेन टूट्टा पुल को तोड़कर सीधा फोरलेन पुल का निर्माण होना है. भागलपुर-भेलजोर(हंसडीहा) के बीच 45 पुल-पुलिया व कलवर्ट बनने हैं. सड़क के दोनों ओर एक-एक मीटर चौड़ा फुटपाथ बनना है. बिटुमिनस (अलकतरा-गिट्टी) सड़क बनेगी. जहां-जहां जलजमाव की समस्या है वहां पीसीसी का निर्माण होगा. ढाकामोड़ और पंजवारा रोड के पास रेल ओवरब्रिज का निर्माण होना है, जबकि रजौन और जगदीपुर के बीच टोल प्लाजा बनेगा.