भागलपुर, ललित किशोर मिश्र: राज्य सरकार अपने सभी सरकारी कार्यालयों को पेपरलेस करने के लिए ऑन लाइन व्यवस्था कर रही है, ताकि लोगों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े. स्मार्ट सिटी भागलपुर शहर की सफाई सहित अन्य व्यवस्था देखने वाले नगर निगम में एक शाखा को छोड़ कोई शाखा में ऑन लाइन व्यवस्था नहीं है.
नगर निगम के सिर्फ नक्शा शाखा में ऑन लाइन व्यवस्था है. यह व्यवस्था कुछ माह से बंद है. बची अन्य शाखा में ऑफ-लाइन व्यवस्था के तहत फाइलों पर काम हो रहा है. निगम ने इन शाखाओं को ऑन-लाइन करने को लेकर कोई खास पहल नहीं की है. ऑफ-लाइन व्यवस्था से लोगों को हमेशा निगम की शाखाओं का चक्कर लगाना पड़ता है. निगम की दो शाखा होल्डिंग टैक्स व जन्म मृत्यु शाखा पिछले सात साल से ऑन लाइन करने कोशिश की जा रही है, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है.
बता दें कि निगम के तत्कालीन नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने दो शाखा को ऑन लाइन करने की योजना भी बनायी थी. काम शुरू भी हुआ था. होल्डिंग टैक्स के लिए होल्डिंग नंबर को कंप्यूटर में अपलोड करने का काम शुरू हुआ था. लगभग 40 हजार से अधिक नंबर को अपलोड भी किया गया, लेकिन काम नहीं हुआ. निगम के रजिस्टर्ड में लगभग 76 हजार से अधिक होल्डिंग धारियों का नाम दर्ज है. जन्म-मृत्यु शाखा में अब सिर्फ दोनों सार्टिफिकेट लेने के लिए भरे गये फॉर्म को कंप्यूटर में अपलोड किया जाता है. दोनों सार्टिफिकेट कंप्यूटरकृत निकाला जाता है.
ऑन-लाइन व्यवस्था नहीं होने से निगम की सभी शाखाओं में फाइलों का अंबार लग गया है. इन फाइलों को रखने के लिए निगम ने अलमीरा की खरीद की और फाइलों को उसी में रखा है.
रोशनी शाखा, जलकल शाखा, स्वास्थ्य शाखा, योजना शाखा, स्थापना शाखा, शिक्षा शाखा, सफाई शाखा, होल्डिंग टैक्स शाखा, जन्म-मृत्यु शाखा, आगत-निर्गत शाखा, ट्रेड लाइसेंस शाखा, सूचना का अधिकार शाखा, नामांतरण शाखा, लेखा शाखा, कोषागार शाखा.