भागलपुर में पहली बार अंतरजिला ब्राउन शुगर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने सात तस्करों को किया गिरफ्तार
ब्राउन शुगर का व्यापार करने वाले नेटवर्क का भागलुपर पुलिस भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक साथ सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी के पास से पुलिस ने लगभग दो लाख का ब्राउन शुगर समेत तस्करी में प्रयोग होनेवाला सामान बरामद किया है.
ब्राउन शुगर के अवैध धंधे पर नकेल कसने को लेकर जिले में अब तक की सबसे बड़ी सफलता भागलपुर पुलिस को मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक साथ सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी के पास से पुलिस ने लगभग दो लाख का ब्राउन शुगर समेत तस्करी में प्रयोग होनेवाला सामान बरामद किया है. भागलपुर का कुख्यात नशा तस्कर ऋषि को बांका के कुख्यात के साथ पकड़ा गया है. सिटी एसपी स्वर्ण प्रकाश ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी. उन्होंने इस छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों को पुरस्कार देने की घोषणा किया.
बंगाल से ब्राउन शुगर लाकर कई जिले में जाता था खपाया
सिटी एसपी स्वर्ण प्रकाश ने बताया की बंगाल बागडोगरा से ब्राउन शुगर लाने का काम भागलपुर स्थित रिकाबगंज का कुख्यात तस्कर ऋषि किया करता था. भारी मात्रा में ब्राउन शुगर इसके पास होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. तातारपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार झा को छापेमारी का दायित्व सौंपा गया. पुलिस टीम ने ऋषि के घर रिकाबगंज में छापेमारी की. इसमें ऋषि के साथ कुछ आैर तस्कर बैठे थे, पुलिस को देखते ही सभी भागने का प्रयास करने लगे. सभी को खदेड़ कर पकड़ज्ञ गया. जांच में पाया गया की ऋषि के साथ बैठा तस्कर बांका जिले का था. सात तस्कर को हिरासत में लेने के बाद ऋषि की घर में तलाशी ली गयी. इसमें अनुमानित दो लाख का ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. इसके अलावा कर्इ आैर सामान इसके पास से मिला है. इसमें तराजू भी शामिल है. इसी से ब्राउन शुगर तौल कर बेचा जाता था. सिटी एसपी ने बताया कि ऋषि पूर्व से तस्करी करता था. इसे आदमपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था. पिछले साल से वह जमानत पर है.
आसपास के जिले में होता था सप्लाइ
भागलपुर से ब्राउन शुगर को दूसरे जिले में भेजा जाता है. इसका खुलासा पहली बार हुआ है. इसके पुख्ता सबूत भी पुलिस के हाथ लगे हैं. सिटी एसपी ने बताया कि बंगाल से ब्राउन शुगर लाया गया था. इसके बाद पेडलर की मदद से इसे शहर के विभिन्न इलाके में बेचा जाता है. वहीं पहली बार दूसरे जिले से यहां आकर ब्राउन शुगर खरीदने वाला तस्कर भी हिरासत में लिये गये हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है की बांका, मुंगेर, जमालपुर समेत आसपास के इलाके के भी तस्कर यही से ब्राउन शुगर को लेकर जाते है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में लगी है. ऋषि ने पुलिस के सामने कर्इ राज उगले हैं. संभावना है कि जल्द ही कर्इ और खुलासा हो सकता है. सिटी एसपी ने बताया की पुलिस पकड में आये तस्करों का आपराधिक इतिहास रहा है. इसमें बांका बिहारी यादव , अविनाश यादव को बांका पुलिस ने जेल भेजा था. वहीं जिले का ऋषि भी जेल जा चुका है.
पुलिस के हाथ लगे ये तस्कर
पुलिस की छापेमारी में तातारपुर थाना क्षेत्र के सत्य नारायण सिंह का बेटा ऋषि कुमार, बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज निवासी आेम प्रकाश का बेटा अजय कुमार, तातारपुर थाना क्षेत्र के नवाब पैलेस निवासी मो नूरूल का बेटा सैफी खान, मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी मो मुमताज का बेटा मो प्रिंस, बांका थाना के करहरिया निवासी चक्रधर यादव का बेटा बिहारी यादव यही के संजय मिश्रा का बेटा गौरव कुमार, बांका लकड़ी कोला निवासी विकास कापड़ी के बेटा अविनाश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
छापेमारी में तस्करों से यह सामान हुआ बरामद
ब्राउन शुगर 140 ग्राम अनुमानित कीमत दो लाख, नगद रुपया 35 हजार 820 रुपया, ग्यारह तीस मोबाइल, तीन बाइक, दो पीस वेट मशीन, दस पीस लाइटर, दो पर्स.