22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर चलने वाली ये ट्रेनें 18 और 19 दिसंबर को रहेगी रद्द, देखें सूची

Bhagalpur-jamalpur-kiul rail Line: अकबरनगर व सुल्तानगंज के बीच महेशी हॉल्ट पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना है. इस वजह से भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर 18-19 दिसंबर को कई ट्रेनें रद्द रहेगी.

Indian Railways: भागलपुर-जमालपुर रेल खंड के अकबरनगर व सुल्तानगंज के बीच महेशी हॉल्ट पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. वहीं बरियारपुर व जमालपुर में विभिन्न रेल विकास कार्य किया जायेगा. इसके लिए ट्रैफिक व पावर ब्लॉक किया जायेगा.

बाधित रहेगी रेल लाइन

इस दौरान अप लाइन 370 मिनट व डाउन लाइन तीन सौ मिनट बाधित रहेगी. 18 दिसंबर को भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस भागलपुर तक ही आयेगी. भागलपुर से ही फिर मालदा के लिए प्रस्थान कर जायेगी.

18 दिसंबर को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 13419/13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस

  • 03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर स्पेशल

  • 05407/ 05408 रामपुरहाट-गया-रामपुरहाट स्पेशल

  • 03433/03434 जमालपुर-किउल-जमालपुर मेमू

19 दिसंबर को रद्द रहेगी

  • 05404/ 05405 गया-जमालपुर-साहिबगंज स्पेशल

शॉर्ट टर्मिनेटेड

  • 03431/03432 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज मेमू सबौर तक आयेगी. सबौर से ही वापस जायेगी

  • 13409/13410 मालदा टाउन-किउल एक्सप्रेस भागलपुर तक आयेगी. भागलपुर से ही वापस जायेगी 

साहिबगंज-भागलपुर के बीच नियंत्रित होकर चलनेवाली

  • 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस साहिबगंज व भागलपुर के बीच 20 मिनट नियंत्रित होकर, जबकि 05415 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर 40 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें