Bihar: भागलपुर में 36 घंटे तक चलती है विसर्जन शोभा यात्रा, परबत्ती की बुढ़िया काली रहती हैं सबसे आगे

भागलपुर में आज बुधवार रात से काली प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो जाएगा. परबत्ती की बुढ़िया काली सबसे आगे रहेंगी जबकि अन्य 80 से 85 प्रतिमाएं उनके पीछे रहेंगी. करीब 36 घंटे तक चलने वाली विसर्जन जुलूस यात्रा आज रात से शुरू होंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2022 2:07 PM

भागलपुर में इस बार 100 से अधिक काली प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं. मां काली की प्रतिमाओं को बुधवार रात विसर्जन के लिए ले जाया जायेगा. तातारपुर चौक, मोजाहिदपुर व अन्य दिशाओं से होते हुए स्टेशन चौक पर रात में प्रतिमाएं जुटेंगी.

स्टेशन चौक से प्रतिमाएं प्रस्थान करेंगी

कालीपूजा केंद्रीय समिति व प्रशासन द्वारा निर्धारित किये गये क्रम के अनुसार लंबी कतार में विसर्जन के लिए स्टेशन चौक से प्रतिमाएं प्रस्थान करेंगी. जुलूस के मार्ग में पड़नेवाले विभिन्न चौकों पर प्रतिमाएं लोगों के दर्शन के लिए रुकती हुई चलती हैं. करीब 75 से 80 मूर्तियों के शोभा जुलूस में जुटने की संभावना है.

सशस्त्र बल के साथ पुलिस तैनात रहेंगे

इसे ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था को लेकर इन मार्गों पर सशस्त्र बल के साथ पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. प्रतिमा विसर्जन के बाद लौटते समय विभिन्न पूजा समिति के कार्यकर्ता थके-हारे होने की स्थिति में वाहन व अन्य सामान जहां-तहां छोड़ कर चले जाते हैं. इससे परेशानी होती है. इसे लेकर पूजा समिति लाइसेंस में दी गयी शर्तों का पालन करेंगे.

Also Read: PHOTOS: बिहार के भागलपुर में 32 फीट की काली प्रतिमा, देखें जिले में स्थापित देवी की और भी तस्वीरें
इस रास्ते निकलेगा विसर्जन जुलूस

परबत्ती काली स्थान से प्रतिमा विसर्जन मार्ग को व्यवस्थित करने के साथ-साथ दर्शनार्थियों की सुविधा पर अधिकारी नजर रखेंगे. यहां से पुलिस बल प्रतिमा के साथ इस्कोर्ट करते हुए स्टेशन चौक तक आयेंगे. विसर्जन जुलूस स्टेशन चौक से खलीफाबाग चौक पहुंचेगी. खलीफाबाग चौक से होकर कोतवाली चौक होते हुए जुलूस नयाबाजार चौक पहुंचेगा. यहां से बूढ़ानाथ चौक, माणिक सरकार चौक, आदमपुर चौक, छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर से होते हुए मुसहरी घाट पहुंचेगा.

यहां रहेगी सीसीटीवी कैमरे से भी नजर

चंपानाला पुल, नाथनगर टमटम पड़ाव, परबत्ती चौक, तातारपुर चौक, स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, नया बाजार चौक, शंकर टॉकिज मोड़, आदमपुर चौक, छोटी खंजरपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास, बड़ी खंजरपुर बड़गाछ चौक, मुसहरी घाट, मोजाहिदपुर थाना के पास व बरारी पुल घाट.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version