Bihar Flood: बिहार के भागलपुर जिले में खरीक प्रखंड के सिंहकुंड गांव का यह नजारा है. जहां पिछले कुछ दिनों से कोसी नदी के कटाव का कहर जारी है. कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि एक पल में सैकड़ों टन मिट्टी कट कर नदी में समा जा रही है. लोग सुरक्षा को लेकर खुद ही अपना घर तोड़ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इसबार लगता है कि कोसी नदी पूरे इलाके को लील जायेगी.रोज किसी ना किसी के मकान नदी में समा रहे हैं. इस बार के कटाव में अब तक 21 लोगों का घर नदी में समा चुका है. बड़ी संख्या में लोगों ने खुद ही अपना घर तोड़ कर हटा लिया. वहीं महिलाएं कोसी मैया को मनाने में जुटी हैं. गीत गाकर कोसी को मनाने की परंपरा है. महिलाएं गीत गाकर कोसी के आगे प्रार्थना करती नजर आ रही हैं.
VIDEO: तबाही मचा रही कोसी को गीत गाकर मना रही महिलाएं, भागलपुर में 21 घर नदी में ढह चुके
भागलपुर में कोसी नदी तबाही मचा रही है . खरीक प्रखंड के सिंहकुंड गांव में अबतक 20 से अधिक घर कोसी नदी में समा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement