बिहार: पत्नी और उसके प्रेमी की शिकायत करने पहुंचा अधेड़, महिला पार्षद और उसके समर्थकों ने पोल से बांध कर पीटा
बिहार के भागलपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी और उसके प्रेमी की शिकायत करने पर पार्षद और उसके समर्थकों ने कमल तांती को पोल से बांध कर पीटा.
बिहार के भागलपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी और उसके प्रेमी की शिकायत करने पर पार्षद और उसके समर्थकों ने कमल तांती को पोल से बांध कर पीटा. सूचना मिलने पर इशाकचक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित को आजाद कराया. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया. मामले में घायल कमल तांती के आवेदन पर इशाकचक थाना में एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. इसके बाद रविवार को पुलिस ने छापेमारी करके आरोपित वार्ड संख्या-48 की पार्षद कल्पना देवी और उसके बेटे मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में पार्षद के समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गये और रोड को जाम कर दिया. साथ ही हंगामा भी किया. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया.
एसएसपी आवास पर भी हुआ प्रदर्शन
पुलिस जब दोनों को गिरफ्तार करके थाना लेकर चली गयी, तो पार्षद के समर्थक एसएसपी आवास पर पहुंच गये, जहां से तिलकामांझी पुलिस ने सभी को समझा-बुझा कर हटाया. इधर, पुलिस पर बल प्रयोग करने का भी पार्षद समर्थकों ने आरोप लगाया है. पार्षद और उसके समर्थकों द्वारा कमल तांती की पिटाई करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ है. हालांकि, प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पार्षद ने वीडियो में कबूला ”मैंने खुद से पोल से बांधा और कुर्सी लगा कर सामने बैठ गयी…”
गिरफ्तारी से पहले का महिला वार्ड पार्षद कल्पना देवी का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें महिला पार्षद यह स्वीकार करते हुए सुनी और देखी जा रही हैं कि उसने ही कमल तांती को पोल में बांधा था. फिर कुर्सी लगा कर सामने बैठ गयी थी. पार्षद ने यह भी बताया कि उन्होंने कई बार पुलिस को इस बात की सूचना देते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए कॉल किया था, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. इसके बाद उन्होंने कमल तांती को पोल से बांध दिया. इसमें कई लोगों ने उनका सहयोग भी किया.
Also Read: ‘रात से ही कैफे में बैठे हैं’ BPSC की साइट स्लो होने से शिक्षक अभ्यर्थी परेशान, क्या बढ़ सकती है आवेदन की तिथि
पुलिस के पहुंचते ही भाग गये आरोपित
सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार को इशाकचक पुलिस को सूचना मिली कि कमल तांती नामक व्यक्ति को वार्ड संख्या 48 की पार्षद कल्पना देवी सहित उनके सहयोगी और अज्ञात 10 लोगों द्वारा पोल से बांध कर बेरहमी से पीटा जा रहा है. इशाकचक पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए. इसके बाद पुलिस ने पोल से बंधे घायल व्यक्ति काे मुक्त कराया और उसे अस्पताल पहुंचाया. वहीं, रविवार को हुई कार्रवाई को लेकर सिटी डीएसपी ने कहा कि पुलिस का विरोध करने और सड़क जाम करने के मामले में वीडियोग्राफी करायी गयी है. मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने के तहत कार्रवाई करते हुए उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. सिटी डीएसपी ने बताया कि मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.