Bihar: भागलपुर में प्रेम प्रसंग में मॉब लिंचिंग!आधी रात को बांका से आना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने मार डाला

Bihar Crime News: बांका के दो लड़के देर रात भागलपुर के एक गांव में घुस गये. जिसमें एक युवक को ग्रामीणों ने पीट पीट कर मार डाला. मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं दूसरा युवक जख्मी है. पुलिस हकीकत सामने लाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 5:14 PM

अररिया के छोटू और आरती का मुद्दा अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि भागलपुर में प्रेम प्रसंग में एक हत्या का मामला सामने आ गया.जिले के सनोखर थाना क्षेत्र मे देर रात ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक के परिजनों के अनुसार, गांव की एक महिला के साथ युवक का प्रेम प्रसंग होने का दावा किया जा रहा है. युवक बांका जिले का रहने वाला था. ग्रामीणों ने उस युवक को पीट-पीट कर मार डाला.

दो युवक बांका से भागलपुर आए

जानकारी के मुताबिक बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के निवासी नीतीश कुमार और बादल कुमार ट्रेन से भागलपुर पहुंचे. दोनों देर रात महिला के गांव सनोखर पहुंच गये. जानकारी के अनुसार, दोनों युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया. भागलपुर एसएसपी बाबू राम ने कहा कि ग्रामीणों का कहना है कि दोनों चोरी करने गांव आए थे. जबकि मृतक के परिजन का कहना है कि महिला से उसका संबंध था. उससे मिलने ही गया था और उसे मार डाला. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

महिला से संबंध की चर्चा

इस पूरे मामले में जिस महिला की चर्चा हो रही है उस महिला का कहना है कि नीतीश कुमार नामक युवक ने दुर्गा पूजा के दौरान गलत नंबर पर फोन किया जो उस महिला का था. उसके बाद वह बात करने का दबाव बनाने लगा. अगर बात नहीं होती तो गुस्सा होता. महिला का कहना है कि उसे समझाया पर वो नहीं माना. महिला तीन बच्चों की मां है जबकि युवक अविवाहित था.

पुलिस जांच में आएगी हकीकत सामने

उधर मृतक के परिजनों ने कहा कि महिला से उसका संबंध था और वो मिलने गया था. अब इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस को करना है. युवक किन कारणों से ग्रामीणों के गुस्से का शिकार हुआ इस राज से पर्दा उठना बाकी है. वहीं दूसरे लड़के की भी पिटाई की गयी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version