VIDEO: भागलपुर पुलिस ने 14 साल से फरार चल रहे कुख्यात टिंकू मियां को दबोचा, देखिए कैसे जाल में उलझा..

भागलपुर जिले का कुख्यात व मोस्टवांटेड अपराधी बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनपुर मोगलपुरा निवासी मो टिंकू मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. टिंकू मियां का नाम टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल है. वो 14 सालों से फरार था.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 24, 2023 2:27 PM

Bihar Crime Video: भागलपुर पुलिस ने 14 वर्षों से फरार चल रहे इनामी अपराधी बबरगंज थाना क्षेत्र के मोगलपुर हुसैनाबाद निवासी शातिर टिंकू मियां उर्फ मो तालिको गिरफ्तार कर लिया है. जिले के टॉप टेन वांटेड अपराधियों की सूची में शीर्ष पर रहे टिंकू मियां को पुलिस ने बंगाल के बीरभूम जिले से गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पूर्व ही टिंकू का बेटा मो आदिल भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. वह भी भागलपुर पुलिस की टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version