भागलपुर: मुखिया से मांगी 20 लाख रंगदारी, डीआइजी से लगाई सुरक्षा की गुहार

मुखिया अंजना देवी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. हथियार के साथ आये लोागें ने मुखिया के घर जाकर रंगदारी मांगी. मुखिया अंजना देवी ने बुधवार दोपहर मधुसूदनपुर थाना पहुंच कर दो आरोपित के विरुद्ध इसकी लिखित शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2023 3:57 AM
an image

बिहार: भागलपुर जिले से एक मुखिया से रंगदारी मांगने का मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में बेलखोरिया पंचायत की मुखिया अंजना देवी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. हथियार के साथ आये लोागें ने मुखिया के घर जाकर रंगदारी मांगी. मुखिया अंजना देवी ने बुधवार दोपहर मधुसूदनपुर थाना पहुंच कर दो आरोपित के विरुद्ध इसकी लिखित शिकायत की है. दिये गये आवेदन में मुखिया ने लिखा है कि मंगलवार शाम सात बजे उनके पति ब्रजकिशोर सिंह अपने घर के बाहर वाले बरामदे पर चार लोगों के साथ बैठ कर कुछ काम की बात रहे थे. इसी बीच गोलाहू के दो युवक सिंटू यादव और सिट्टी यादव हथियार से लैस होकर आये और उनलोगों ने 20 लाख रुपए रंगदारी की मांग की.

आपराधिक छवि के हैं दोनों व्यक्ति

मामले के बारे में मुखिया ने बताया कि दोनों व्यक्ति आपराधिक छवि के हैं. हत्या जैसे केस में पहले भी जेल जा चुके हैं. ऐसे में मुखिया और उनके परिवार को जान का खतरा हो सकता है. उन्होंने बताया कि थानाप्रभारी को उन्होंने आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा का मांग की है. साथ ही डीआइजी और एसएसपी को भी घटना की लिखित जानकारी देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर लिया गया. घटना की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: भागलपुर: मॉर्निंग वाक पर निकले तीन लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत एक गंभीर रूप से जख्मी
पंचायत के कार्यों की हुई है शिकायत

मुखिया से रंगदारी मांगने के मामले में दूसरा पहलू भी सामने आया है. बताया जाता है कि पंचायत में भ्रष्टाचार फैला है. इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गयी थी. इसको लेकर मुखिया और कुछ लोगों में विवाद है. दूसरी ओर कहा जा रहा है पंचायत स्तर के एक जनप्रतिनिधि पहले शराब बिक्री कराते थे. मामले इससे भी जुड़ा हो सकता है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Exit mobile version