Loading election data...

Bhagalpur: 850 बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदारों को भागलपुर नगर निगम ने थमाया नोटिस, होगी राशि की वसूली

Bhagalpur news: भागलपुर निगम क्षेत्र के सभी 51 वार्डों में लगभग साढ़े आठ हजार बकायेदारों को नोटिस भेजा गया है. यह नोटिस सभी वार्ड के तहसीलदारों और निगम कार्यालय के कर्मी द्वारा दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2022 6:17 AM

भागलपुर: निगम की आय का सबसे बड़ा स्त्रोत होल्डिंग टैक्स है. निगम क्षेत्र के 51 वार्डों में निगम के रजिस्टर्ड में लगभग 70 हजार से अधिक टैक्स धारक हैं. इन टैक्स धारकों में कई टैक्स धारक टैक्स जमा नहीं करते हैं. ऐसे टैक्स धारकों को नगर आयुक्त के निर्देश के बाद होल्डिंग टैक्स शाखा प्रभारी प्रदीप झा द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है.

51 वार्डों में बकायेदारों को भेजा गया नोटिस

निगम क्षेत्र के सभी 51 वार्डों में लगभग साढ़े आठ हजार बकायेदारों को नोटिस भेजा गया है. यह नोटिस सभी वार्ड के तहसीलदारों और निगम कार्यालय के कर्मी द्वारा दिया जा रहा है.

तीन साल से अधिक समय से बकाया है टैक्स

तीन साल से अधिक समय से होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायदारों को यह नोटिस भेजा जा रहा है. कुछ बकायेदार ऐसे हैं जिन्होंने 2010 से टैक्स जमा नहीं किया है. उनके डेढ़ लाख रुपये तक टैक्स की राशि बाकी है. इतना ही तीन साल में जिन टैक्स धारक पर छह हजार रुपये से अधिक का बकाया है उन्हें भी नोटिस भेजा जा रहा है. इतना ही नहीं नोटिस देने के बाद तुरंत टैक्स देने के लिए भी कहा जा रहा है.

कई बकायेदारों ने जमा कराई राशि

कई बकायेदार टैक्स धारक टैक्स भी जमा कर रहे हैं. कई को नोटिस भेजने की तैयारी भी की जा रही है. निगम द्वारा बकाया टैक्स धारकों को नोटिस भेजने के बाद बकायादारों में हंडकंप मच गया है.

Next Article

Exit mobile version