भागलपुर नगर निगम कार्यालय खुद असुविधाओं से जूझ रहा, पेयजल के लिए तरस रहे कर्मी…जनता राम भरोसे

Bhagalpur news: चार साल पहले नगर निगम कार्यालय में पेयजल आपूर्ति के लिए बोरिंग करायी गयी थी. इस बोरिंग का पानी प्राय: गंदा आता है. पूर्व के सिटी मैनेजर कार्यालय व वर्तमान के ओएस कार्यालय के बाहर लगे आरओ व कूलर दो माह से खराब पड़ा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2022 1:08 AM

भागलपुर: पूरे शहर को अत्याधुनिक व मूलभूत सुविधा देनेवाला नगर निगम कार्यालय खुद असुविधाओं से जूझ रहा है. इन दिनों भागलपुर नगर निगम कार्यालय परिसर में आम लोगों से लेकर कर्मचारी तक पेयजल को तरस रहे हैं. स्थिति यह है कि निगम कार्यालय के कर्मचारी तक पानी का जार मंगवाते हैं या घर से बोतल भर कर लाते हैं. नल का पानी प्राय: गंदा रहने के कारण लोग इसे पीना नहीं चाहते. बाहर से आनेवाले लोगों को यूरिनल तक के लिए भटकना पड़ता है या कोने-कातर का सहारा लेना पड़ रहा है.

चार साल पहले करायी गयी थी बोरिंग

चार साल पहले नगर निगम कार्यालय में पेयजल आपूर्ति के लिए बोरिंग करायी गयी थी. इस बोरिंग का पानी प्राय: गंदा आता है. पूर्व के सिटी मैनेजर कार्यालय व वर्तमान के ओएस कार्यालय के बाहर लगे आरओ व कूलर दो माह से खराब पड़ा है. कई लोग आरओ देखकर पानी पीने के लिए पहुंचते लेकिन उन्हें लौटना पड़ता है. अधिकतर कर्मचारियों की मानें तो वे अपना पानी घर से लेकर आते हैं. पहले जार वाला पानी अलग-अलग शाखा में मंगाया जाता था. नगर निगमकर्मी ने बताया कि जलकल शाखा कार्यालय में पहले जार वाला पानी आता था, अब आना बंद हो गया है. नगर निगम के अन्य कर्मियों की मानें तो शुद्ध पानी पीने के लिए बाहर से जार मंगाया जाता है.

प्रतिदिन 2000 से अधिक लोग पहुंचते हैं निगम कार्यालय

नगर निगम अंतर्गत 51 वार्डों के विभिन्न मोहल्लों से प्रतिदिन 2000 से अधिक लोग अपना-अपना काम लेकर व समाधान कराने के लिए कार्यालय पहुंचते हैं. ऐसे में पानी के लिए उन्हें चाय वाले के पास जाना पड़ता है या बाहर जाकर खरीदना पड़ता है. पूरे शहर को पानी पिलाने का दावा करने वाला नगर निगम कार्यालय खुद पेयजल संकट झेलने को विवश है.

नगर निगम कार्यालय में हैं 150 से अधिक कर्मचारी कार्यरत

बता दें कि नगर निगम कार्यालय में 150 से अधिक कर्मचारी अलग-अलग शाखा में कार्यरत हैं.इनके लिए दो साल पहले आरओ व फ्रीजर की सुविधा दी गयी थी. जब आरओ प्राय: खराब रहने लगा तो जार वाला पानी मंगाया जाता था. हाल के दिनों में वह भी बंद हो गया. कर्मचारियों की मानें तो अभी केवल मेयर चेंबर में आरओ व स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों के लिए आरओ लगाया गया है.

सार्वजनिक शौचालय का है अभाव

नगर निगम कार्यालय में सार्वजनिक शौचालय का अभाव है. नगर आयुक्त कार्यालय के बेसमेंट में शौचालय बनाया गया है, लेकिन बाहर से आने वाले लोगों को मालूम नहीं होता. ऐसे में लोगों को कोने-कातर का सहारा लेना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कर्मचारी भी प्राय: परिसर के कोने-कातर का सहारा लेते हैं.

आरओ व फिल्टर खराब है तो ठीक कराया जाता है. नगर निगम कार्यालय में कई जगह नल की सुविधा दी गयी है. पानी खराब आता है तो शुद्ध पेयजल आये इसकी व्यवस्था की जायेगी. लोग शुद्ध पानी के लिए जार मंगाते हैं या घर से पानी लाते हैं: मो. रेहान अहमद, कार्यालय अधीक्षक, नगर निगम

Next Article

Exit mobile version