भागलपुर नगर निगम के द्वारा इन वार्डों में मुफ्त में बांटे जाएंगे कंबल, शहर में 6 जगहों पर जलाया गया अलाव
भागलपुर में ठंड के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम के द्वारा शहर के छह जगहों जिसमें स्टेशन चौक, तिलकामांझी चौक, कोतवाली चौक, घंटाघर चौक, बूढ़ानाथ चौक और मायागंज चाैक के पास अलाव जलाया गया.
भागलपुर : ठंड को देखते हुए निगम ने शहर के कई चौराहों पर अलाव जलाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को निगम के द्वारा छह जगहों पर अलावे जलाना शुरू किया गया. निगम के स्वास्थ प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि शहर के छह जगहों जिसमें स्टेशन चौक, तिलकामांझी चौक, कोतवाली चौक, घंटाघर चौक, बूढ़ानाथ चौक और मायागंज चाैक के पास अलाव जलाया गया.
उन्होंने बताया कि स्टेशन चौक और मायागंज अस्पताल चौक पर 50-50 किलो और अन्य जगहों पर 25-25 किलो लकड़ी दिया गया है. अलाव जलाने की शुरुआत स्टेशन चौक से की गयी.
हर वार्ड में बंटेगा दो सौ कंबल
हर वार्ड में निगम के द्वारा दो सौ कंबल बांटा जायेगा. इसके लिए निगम के जैम पोर्टल पर निविदा निकाली गयी. निगम के योजना शाखा प्रभारी मो रेहान अहमद ने बताया कि कंबल के क्रय को लेकर निविदा निकाली गयी है. 15 दिन में टेंडर खोला जायेगा. जिस एजेंसी को वर्क आर्डर मिलेगा उसे सात दिनों के अंदर कंबल की सप्लाइ करनी होगी.
ठंड को देखते हुए निगम की ओर से शहर के चौक -चौराहों पर अलाव जलाना शुरू कर दिया गया है. हर वार्ड में निगम द्वारा कंबल वितरण को लेकर कंबल क्रय को लेकर जैम पोर्टल पर निविदा निकाल दी गयी है. जल्द ही कंबल क्रय की प्रकिया पूरी हो जायेगी. हर वार्ड में दो सौ कंबल का वितरण होगा- डॉ. योगेश कुमार सागर, नगर आयुक्त, नगर निगम भागलपुर .