भागलपुर नगर निगम में पार्षद पद के लिए अबतक 111 अभ्यार्थियों ने पर्चा दाखिल किया, देखें List
Bihar nikay election: भागलपुर नगरपालिका निर्वाचन को लेकर दूसरे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया जारी है. अपर समाहर्ता कार्यालय में नगर निगम क्षेत्र के अभ्यर्थियों का नामांकन चल रहा है और सदर डीसीएलआर कार्यालय में नवगठित हबीबपुर नगर पंचायत क्षेत्र का नामांकन हो रहा है.
भागलपुर: नगरपालिका निर्वाचन को लेकर दूसरे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया जारी है. अपर समाहर्ता कार्यालय में नगर निगम क्षेत्र के अभ्यर्थियों का नामांकन चल रहा है और सदर डीसीएलआर कार्यालय में नवगठित हबीबपुर नगर पंचायत क्षेत्र का नामांकन हो रहा है. गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र से मुख्य पार्षद पद पर तीन, उपमुख्य पार्षद पद पर एक और पार्षद पद पर 40 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
इन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
मुख्य पार्षद के पद पर अलीगंज रोशनचक लेन निवासी बसुंधरा लाल, महेशपुर अलीगंज निवासी प्रतिमा देवी और चंपानगर भैरो लाल लेन निवासी रफअत बानो ने नामांकन कराया. उपमुख्य पार्षद पद पर जब्बारचक लेन निवासी सलाहउद्दीन अहसन ने नामांकन कराया. पार्षद पद पर वार्ड दो से बीबी नाजिया नाज व मोहम्मदी, वार्ड तीन से मिराजउद्दीन, वार्ड चार से खुर्शीद, वार्ड पांच से बीबी साहिन, बी जैनब खातून व फरहाना, वार्ड सात से शबनम व मो कलीम कौसर, वार्ड आठ से मो जावीर अंसारी, वार्ड 10 से वहीदा परवीन, वार्ड 15 से कमर तलत बानो व एबुन निशा, वार्ड 16 से रुखसार प्रवीण व अमृता राज, वार्ड 17 से चंदन कुमार राम व मनोज कुमार, वार्ड 20 से संदीप शर्मा, मोहित सिंह व बालकृष्ण मोयल, वार्ड 21 से मनीष कुमार, वार्ड 27 से मो उमर चांद, वार्ड 29 से मेनका राय, वार्ड 32 से मीरा राय, वार्ड 33 से फरहीन मतीन, साइस्ता असद व दीप्ति सिंह, वार्ड 34 से निगार बेगम, वार्ड 39 से अंजूम शाहीन व शाहिदा खातून, वार्ड 40 से किशवर, बदरुद्दीन व मो शादाब अहमद, वार्ड 41 से अर्चना कुसुम, वार्ड 42 से दीपक कुमार, वार्ड 43 से सोनल कुमारी, वार्ड 44 से कहकशां परवीन, वार्ड 45 से हेमंत दास, वार्ड 47 से नसरीन बेगम, वार्ड 48 से कुमारी कल्पना ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
नगर निगम में अब तक कुल नामांकन
पार्षद : 111
उपमुख्य पार्षद : 02
मुख्य पार्षद : 05
हबीबपुर नगर पंचायत से 20 नामांकन
हबीबपुर नगर पंचायत से गुरुवार को 20 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें पार्षद पद पर 12, उपमुख्य पार्षद पद पर चार और मुख्य पार्षद पद पर चार नामांकन हुए. अब तक इस नगर पंचायत से पार्षद पद पर 30, उपमुख्य पार्षद पद पर पांच और मुख्य पार्षद पद पर चार नामांकन हुए हैं. गुरुवार को मुख्य पार्षद पद पर मिरसिकार टोला निवासी मो शाहाब उद्दीन, हबीबपुर निवासी रेहानवारसी, हबीबपुर निवासी सबा सुलताना और हबीबपुर निवासी शहनवाज वारसी ने नामांकन कराया. उपमुख्य पार्षद पद पर हबीबपुर निवासी मो सुफयान खान, हबीबपुर निवासी शब्बीर, भतुआबाड़ी निवासी मो अली रजा और करोड़ी बाजार निवासी मो सोनू ने नामांकन कराया. वहीं पार्षद पद पर वार्ड दो से पप्पू दास, वार्ड तीन से शोभा देवी व जय गोपाल वर्मा, वार्ड चार से मो शमशेर व रिजवान, वार्ड पांच से रीफअत परवीन व फारना, वार्ड छह से अंगूरी, वार्ड सात से सवानूर, वार्ड नौ से फरहाना खातून, बीबी चांदनी व बीबी परवीन ने नामांकन कराया.
सुलतानगंज के सभी अभ्यर्थियों की बैठक 25 को
सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के सभी अभ्यर्थियों की बैठक सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में सुबह 10 बजे होगी. बैठक में चुनाव आदर्श आचार संहिता व अभ्यर्थी व्यय से संबंधित जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सभी अभ्यर्थियों को देंगे.
अभ्यर्थियों के चुनाव खर्चे की होगी जांच
नगरपालिका निर्वाचन को लेकर नामांकन दर्ज करानेवाले सभी अभ्यर्थियों को चुनाव खर्च का ब्योरा निर्वाची पदाधिकारी को समर्पित करना है. चुनाव आयोग के निर्देश पर प्राय: सभी निर्वाची पदाधिकारी अभ्यर्थियों द्वारा सौंपे जानेवाले खर्च के ब्योरे की जांच की व्यवस्था कर रहे हैं. जांच का काम एक एआरओ व उनके साथ शामिल कर्मियों द्वारा किया जायेगा. खर्च के ब्योरे की जांच नामांकन से चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक के बीच हरेक पांचवें दिन के बाद करने का निर्देश आयोग ने दिया है. हालांकि कुछ व्यावहारिक दिक्कत को देखते हुए सुलतानगंज नगर परिषद के अभ्यर्थियों के व्यय की जांच सदर अनुमंडल कार्यालय में चुनाव चिह्न आवंटन के बाद हरेक पांचवें दिन करने की व्यवस्था की जा रही है.
सुलतानगंज से एक नाम वापसी के लिए आवेदन
सुलतानगंज नगर परिषद व अकबरनगर नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन वापसी की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हुई, जो 24 सितंबर तक चलेगी. गुरुवार को सुलतानगंज से एक अभ्यर्थी ने नाम वापसी के लिए आवेदन सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी को सौंपा. अकबरनगर नगर पंचायत से पहले दिन किसी ने नाम वापसी का आवेदन नहीं दिया.
घोड़ा लेकर पहुंचे नामांकन कराने, अभ्यर्थी पर एफआइआर
नगर निगम क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर गुरुवार को नामांकन दर्ज कराने के लिए वार्ड 34 के एक अभ्यर्थी पहुंचे थे. उनके खिलाफ सदर एसडीएम धनंजय कुमार ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. प्राथमिकी के लिए जोगसर थाने में मजिस्ट्रेट ने आवेदन दिया. सदर एसडीएम श्री कुमार ने बताया कि उन्हें किसी ने कॉल कर बताया कि एक अभ्यर्थी घोड़ा लेकर नामांकन कराने जा रहे हैं. उस समय वे अपने दफ्तर बैठे थे और शोर सुनाई दे रहा था. बाहर निकल कर देखा, तो तीन-चार घोड़े लेकर जाते हुए अभ्यर्थी और उनके समर्थक दिखे. मजिस्ट्रेट को निर्देश देकर रोका गया और प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया.