Bhagalpur: मुस्लिम डिग्री कॉलेज को हिंदी विषय में मान्यता नहीं,छात्रों का हुआ admission, 21-24 तक ही वैध
भागलपुर के मुस्लिम डिग्री कॉलेज को सत्र 2020-23 व 2021-24 तक का ही हिंदी में मान्यता मिली थी. कॉलेज को हिंदी विषय में मान्यता नहीं है लेकिन छात्रों का नामांकन हुआ है.
भागलपुर. टीएमबीयू स्नातक 2022-25 पार्ट वन में मुस्लिम डिग्री कॉलेज में बिना मान्यता वाले हिंदी विषय में नामांकन लेने का मामला सामने आया है. सौ से अधिक छात्रों ने नामांकन कराया है. मामला प्रकाश में आने के बाद से विवि के अधिकारी भौचक रह गये. नामांकन कमेटी के संयोजक सह डीएसडब्ल्यू प्रो राम प्रवेश सिंह ने मुस्लिम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य से बात की. यूएमआइएस के प्रतिनिधि से भी पूरे मामले की जानकारी ली.
सत्र 2022-25 के लिए हिंदी विषय में मान्यता नहीं मिल पायी है
पूरे मामले की छानबीन के बाद सामने आया कि कॉलेज को सत्र 2020-23 व 2021-24 तक ही हिंदी विषय में मान्यता थी. नया सत्र 2022-25 के लिए हिंदी विषय में मान्यता नहीं मिल पायी है. विवि के अधिकारी ने कॉलेज के शिक्षक को विवि बुलाकर मामले में बात की. नामांकित छात्रों का कॉलेज स्तर से हल निकालने के लिए कहा है, ताकि छात्रों को परेशानी नहीं हो.
कॉलेज को पता था, फिर नामांकन कैसे लिया – डीएसडब्ल्यू
डीएसडब्ल्यू प्रो राम प्रवेश सिंह ने कहा कि कॉलेज को पता था कि नये सत्र के लिए हिंदी विषय में मान्यता नहीं है. इसकी जानकारी विवि को उपलब्ध करानी थी, ताकि हिंदी विषय में छात्र-छात्राएं नामांकन नहीं लेते. कॉलेज स्तर से गड़बड़ी हुई है. बिना मान्यता वाले विषय में नामांकन कराने वाले छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा.
विवि से ही छात्रों की सूची भेजी गयी – प्राचार्य
मुस्लिम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलाहउद्दीन अहसन ने कहा कि विवि के यूएमआइएस से ही हिंदी विषय का ऑप्शन दिया गया. जिन छात्रों का नाम कॉलेज में आया. छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए दबाव बनाने लगे, तो नामांकन लेना पड़ा. कॉलेज स्तर से 50 फीसदी सीट पर नामांकन नहीं लिया है. हिंदी विषय की मान्यता के लिए सरकार को आवेदन किया गया है. नामांकित छात्रों का कॉलेज स्तर से वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.