नववर्ष पर भागलपुर के नये SP के सामने होगी ये चुनौतियां, दिसंबर 2022 में बीते 10 दिनों में हुई सात हत्याएं

नये साल पर भागलपुर जिले की कमान नये पुलिस कप्तान आनंद कुमार संभालने वाले हैं. अब तक यहां की कमान एसएसपी के रूप में बाबू राम ने संभाल रहे थे. अब बारी आनंद कुमार की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2023 12:52 PM

भागलपुर: नववर्ष के बाद जिले की कमान नये पुलिस कप्तान आनंद कुमार संभालने वाले हैं. अब तक यहां की कमान एसएसपी के रूप में बाबू राम ने संभाल रहे थे. अब बारी आनंद कुमार की है. जिले के लोग आनंद से रहे, इसके लिए नये एसएसपी के सामने कई चुनौती खड़ी है.

नशे का कारोबार मुख्य सिरदर्द

भागलपुर का अपराध और नशे का कारोबार मुख्य सिरदर्द है. शराब व ब्राउन शुगर के तस्कर लगातार सक्रिय हैं. इन पर लगाम लगाने में पुलिस महकमा लगा है लेकिन नये कप्तान के रूप में इस पर लगाम लगाने के लिए क्या रणनीति होगी, यह देखना दिलचस्प होगा. वहीं भागलपुर जाम के लिए भी जाना जाता है. जाम से निजात दिलाना भी एसएसपी आनंद कुमार के लिए चुनौती होगी.

दस दिन में सात हत्या, 77 गिरफ्तार

जिले में बीस से तीस दिसंबर के बीच सात हत्या को अंजाम दिया गया है. जबकि दो मामले एससीएसटी थाना में दर्ज किया गया है. सिटी एसपी ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी है. कहा गया है कि दस दिन में कुल 1185 लीटर देशी तो 598 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. शराब मामले में कुल 397 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य मामले में 77 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसके अलावा 14 गोली, 3 पिस्टर, 1 मैगजीन, 20 पीस अर्द्धनिर्मित पिस्टल, आठ मोबाइल बरामद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version