Bhagalpur News: कनकैथी डंपिंग ग्राउंड के चारों ओर चहारदीवारी बनवाई जाएगी, लगाए जाएंगे CCTV कैमरे

Bhagalpur News: कनकैथी डंपिंग ग्राउंड की खुली जमीन की चहारदीवारी करायी जायेगी. कुछ दिन पहले जगदीशपुर अंचल के अमीन और निगम के अमीन से ग्राउंड के जमीन की मापी करायी गयी थी, जिसकी रिपोर्ट इंजीनियर ने सौंप दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2022 3:11 AM

भागलपुर: कनकैथी डंपिंग ग्राउंड में निगम कर्मी कूड़ा गिराने जाते हैं, तो उनसे स्थानीय लोग मारपीट करते हैं. नगर आयुक्त डॉ. याेगेश कुमार सागर ने कहा कि कनकैथी डंपिंग ग्राउंड की खुली जमीन की चहारदीवारी करायी जायेगी. कुछ दिन पहले जगदीशपुर अंचल के अमीन और निगम के अमीन से ग्राउंड के जमीन की मापी करायी गयी थी, जिसकी रिपोर्ट इंजीनियर ने सौंप दी है. इस माह डंपिग ग्राउंड की चहारदीवारी को लेकर टेंडर व अगले माह कार्य शुरू होगा.

सीसीटीवी कैमरे से होगी ग्राउंड की निगरानी

कनकैथी डंपिंग ग्राउंड की ऊंची चहारदिवारी की जायेगी व उपरी भाग को कंटीले तार से घेराबंदी की जायेगी. जमीन की निगरानी के लिए ग्राउंड के चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. कैमरा का रेंज मुख्य सड़क तक होगा, जहां से निगम की कूड़ा गाड़ी टर्न लेगी. निगरानी के लिए गार्ड रूम बनाया जायेगा. ग्राउंड के भीतर-बाहर व मुख्य सड़क तक रोशनी को लेकर हाई मास्ट लाइट लगायी जायेगी.

पुराने कूड़ा का होगा निष्पादन

कनकैथी डंपिग ग्राउंड की पांच एकड़ जमीन जहां कूड़ा नहीं गिराया जा रहा है, अब उस जमीन पर कूड़ा गिराया जा रहा है. पांच एकड़ जमीन जहां पूर्व में कूड़ा गिराया गया था, उस कूड़ा का निष्पादन होगा.

बोले- नगर आयुक्त…

मामले को लेकर नगर निगम भागलपुर के आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर ने कहा कि कनकैथी डंपिंग ग्राउंड की खुली जमीन की चहारदीवारी की जायेगी. पूरे जमीन की मापी हो गयी है. रिपोर्ट इंजीनियर ने सौंप दी है. इसी माह टेंडर व अगले माह कार्य को शुरू होगा. पहले से गिराये गये कूड़े का निष्पादन होगा.

Next Article

Exit mobile version