20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU में बिल्डिंग कमेटी की बैठक नहीं होने से अटका निर्माण कार्य, एस्टीमेट को किया जा चुका है तैयार

Bhagalpur news: टीएमबीयू में एक साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी बिल्डिंग कमेटी की बैठक नहीं हो पायी है. कमेटी के दो सदस्यों का कार्यकाल पूरा हुए महीनों बीत चुका है. ऐसे में विवि, हॉस्टल के आधारभूत संरचना को लेकर बनी योजना फाइल में ही अटक कर रह गयी है.

भागलपुर: टीएमबीयू में एक साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी बिल्डिंग कमेटी की बैठक नहीं हो पायी है. कमेटी के दो सदस्यों का कार्यकाल पूरा हुए महीनों बीत चुका है. ऐसे में विवि, हॉस्टल के आधारभूत संरचना को लेकर बनी योजना फाइल में ही अटक कर रह गयी है. पूर्व से विवि में अलग-अलग कार्यों को लेकर बनी दो करोड़ की योजना पर काम नहीं हो रहा है.

कमेटी के सदस्यों के एक साल हो चुका है पूरा

कुलपति प्रो जवाहर लाल ने पिछले दिनों सेंट्रल लाइब्रेरी, पीजी हॉस्टल, पीजी विभागों, विवि स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया है. वीसी ने उन संस्थानों से मरम्मत सहित निर्माण कार्य का एस्टीमेट विवि को भेजने को कहा था. विवि में उन संस्थानों ने एस्टीमेट भेज भी दिया जाता है, तो बिल्डिंग कमेटी की बैठक नहीं होने से काम धरातल पर नहीं उतर पायेगा. बिल्डिंग कमेटी में वित्त से जुड़े एक सदस्य व एक अन्य सदस्य का कार्यकाल पूरा हो चुका है.

महिला छात्रावास चहारदीवारी का मामला फंसा

विवि के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी स्थित प्रॉक्टर के सरकारी आवास कैंपस से कुछ दूरी पर पीजी महिला छात्रावास के पीछे की चहारदीवारी का हिस्सा आंधी में गिर गया था. काफी जद्दोजहद के बाद चहारदीवारी निर्माण से जुड़ी फाइल पर प्रभारी कुलपति ने आदेश दे दिया, लेकिन एफए ने चहारदीवारी निर्माण की फाइल बिल्डिंग कमेटी की बैठक में रखने का निर्देश दिया है. ऐसे में महिला छात्रावास की गिरी चहारदीवारी का निर्माण कार्य बिल्डिंग कमेटी के बैठक के इंतजार में फंस गया है.

पीजी हॉस्टल, मरम्मत कार्य का काम नहीं हुआ शुरू

पीजी पुरुष व महिला छात्रावास के जर्जर भवन का मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका है. कई पीजी विभाग, विवि अस्पताल के भवन का काम बिल्डिंग कमेटी की बैठक के इंतजार में फंसा है. आधारभूत संरचना को लेकर एस्टीमेट तैयार है, राशि भी तय है. बिल्डिंग कमेटी से अनुमति मिलने का इंतजार है.

बिल्डिंग सहित कई कमेटी होगी अपडेट : वीसी

वीसी ने कहा कि बिल्डिंग कमेटी सहित कई कमेटी को जल्द अपडेट किया जायेगा. इस दिशा में काम शुरू करा दिया गया है. बिल्डिंग कमेटी में दो सदस्य को जोड़ा जायेगा. विवि की क्रय-विक्रय सीमित सहित अन्य समिति में बदलाव किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें