भागलपुर सदर अस्पताल में डॉक्टर के मोबाइल को चोरों ने किया पार, सुरक्षा के नाम पर लाखों रुपये होते है खर्च

Bhagalpur news: मायागंज अस्पताल के विभिन्न वार्ड से रोजाना मोबाइल एवं पर्स के साथ मरीजों का रुपया चोरी होना आम बात हो गया है. खास कर सर्जरी, मेडिसिन व हड्डी रोग विभाग के मरीज इन चोरों से परेशान हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2022 4:31 AM

भागलपुर: डॉक्टर की नजर हटी तो उनकी बहन का मोबाइल हो गया गायब. सदर अस्पताल में गुरुवार सुबह करीब दस बजे यहां कार्यरत एक चिकित्सक अपनी बहन का इलाज करा रहे थे. वार्ड में भर्ती बहन का ध्यान कुछ देर के लिए इधर उधर हुआ और चिकित्सक भी काम से निकले. वापस कुछ पल के बाद लौटे से इनकी वजह का मोबाइल गायब हो चुका था. अस्पताल प्रशासन ने इसकी जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज देखा तो एक युवक बैग के साथ संदिग्ध परिस्थिति में दिखा.

मायागंज अस्पताल के वार्ड में घुसे रहते हैं चोर

मायागंज अस्पताल के विभिन्न वार्ड से रोजाना मोबाइल एवं पर्स के साथ मरीजों का रुपया चोरी होना आम बात हो गया है. खास कर सर्जरी, मेडिसिन व हड्डी रोग विभाग के मरीज इन चोरों से परेशान हैं.

दो अस्पताल में खर्च होता है प्रति माह आठ लाख से ज्यादा

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज अस्पताल एवं सदर अस्पताल में प्रति माह सुरक्षा के नाम पर आठ लाख से ज्यादा का खर्च होता है. प्रत्येक वार्ड में सुरक्षा गार्ड तैनात है. मायागंज अस्पताल में 80 से ज्यादा गार्ड तैनात हैं, तो सदर अस्पताल में तीस से ज्यादा.

Next Article

Exit mobile version