15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News : स्कूली बच्चों से भरी वाहन गड्ढे में पलटी , 8 बच्चे घायल

Bhagalpur News: भागलपुर के रंगरा थाना के भवानीपुर में 10 नंबर समपार फाटक के पास स्कूली वाहन दुर्घटना होने से आठ बच्चे घायल हो गए. घायल सभी छात्र छात्राएं बाल भारती विद्यालय नवगछिया के बच्चे थे. घायल विद्यार्थियों में रंगरा थाना के मदरौनी निवासी ललन प्रसाद सिंह के पुत्र जनप्रताप सिंह, कुमार वाम शंकर सिंह […]

Bhagalpur News: भागलपुर के रंगरा थाना के भवानीपुर में 10 नंबर समपार फाटक के पास स्कूली वाहन दुर्घटना होने से आठ बच्चे घायल हो गए. घायल सभी छात्र छात्राएं बाल भारती विद्यालय नवगछिया के बच्चे थे. घायल विद्यार्थियों में रंगरा थाना के मदरौनी निवासी ललन प्रसाद सिंह के पुत्र जनप्रताप सिंह, कुमार वाम शंकर सिंह के पुत्र अन्यन्य चौहान ,अजय कुमार सिंह के पुत्र आराध्य सिंह, टिंकू सिंह की पुत्री जुही कुमारी, ज्योति कुमारी, अंशुमन सिंह की पुत्र दीक्षा सिंह सहित आठ है.

टाटा मैजिक में सवार थे बच्चे

बताया गया कि छुट्टी के बाद टाटा मैजिक में सवार होकर सभी छात्र छात्राएं स्कूल से घर जा रहे थे . मैजिक में 10 से अधिक छात्र छात्राएं सवार थे . थाना चौक पर आरओबी निर्माण को लेकर रास्ता कीचड़मय है, इस कारण स्कूल भवानीपुर गांव होते हुए गुमटी नंबर 10 होकर मदरौनी गांव जा रही थे . गुमटी नंबर 10 के पास सड़क पर घर निर्माण के लिए मशाला बनाया हुआ था. इस कारण टाटा मैजिक गाड़ी साइड से निकालने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी पलटते हुए ग़ड्डे के पानी में चली गई.

गाड़ी में दस से ज़्यादा बच्चे सवार थे

राहगीर व गाड़ी चालक के द्वारा सभी बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया. जिसमें छह बच्चे घायल हो गए. तत्काल सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया . अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बरूण कुमार, डॉ. ज्योत्सना झा सहित अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी ने सभी घायल बच्चों का इलाज किया। जूही कुमारी, ज्योति कुमारी, अन्यन्य सहित चार बच्चों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया.

विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने बताया कि सभी छात्र छात्राएं खतरे से बाहर है. यह गाड़ी विद्यालय की नहीं है. छात्र छात्राओं के अभिवावकों ने अपने स्तर से गाड़ी की व्यवस्था की थी. जो छात्र छात्राओं को विद्यालय पहुंचाने एवं विद्यालय से वापस घर ले जाया करती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें