भागलपुर वासियों ने केवल हेलमेट के लिए बीते दो साल में 1.69 करोड़ का जुर्माना भरा, गुलजार हुआ सरकारी कोष

भागलपुर में बिना हेलमेट के बाइक या स्कूटर चलानेवाले लोगों ने पिछले दो वर्षों में एक करोड़ 69 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना भागलपुर जिला क्षेत्र में भरा है. जुर्माना भरनेवाले इन लोगों की संख्या 17 हजार 21 है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2022 3:50 AM

संजीव,भागलपुर: बिना हेलमेट के बाइक या स्कूटर चलानेवाले लोगों ने पिछले दो वर्षों में एक करोड़ 69 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना भागलपुर जिला क्षेत्र में भरा है. जुर्माना भरनेवाले इन लोगों की संख्या 17 हजार 21 है. इन लोगों ने कुल जितनी रकम जुर्माने के तौर पर भरी है, उससे 25 हजार से अधिक लोग हेलमेट खरीद लेते. यही नहीं प्रत्येक वाहन चालक जुर्माना राशि से कम खर्च कर हेलमेट का इस्तेमाल कर रहे होते.

जागरूकता की कमी से भर रहा सरकारी कोष

जागरूकता की कमी और हेलमेट की महत्ता नहीं समझने के कारण जहां हजारों लोग अपनी जेब ढीली कर रहे हैं, वहीं इसका सीधा फायदा सरकारी कोष भरने व पदाधिकारियों की उपलब्धियां बढ़ाने में हो रहा है.

अभी भी अधिकतर पुलिसकर्मी नहीं पहनते हेलमेट

जिले में हेलमेट चेकिंग अभियान नियमित रूप से कहीं न कहीं चलता ही रहता है. अधिकतर अभियान शहरी क्षेत्रों में चलते हुए देखा जाता है. अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर देखने को नहीं मिलता. शहरी क्षेत्र की ही बात करें, तो अभी भी अधिकतर पुलिसकर्मी हेलमेट नहीं पहनते और साफ तौर पर देखा जाता है कि ऐसे पुलिसकर्मी चेकिंग अभियान स्थल से होकर बिना रोक-टोक के गुजर जाते हैं. आम लोगों में अभी भी हेलमेट को लेकर जागरूकता की कमी है.

पुलिस अफसरों का आंकड़ा परिवहन कार्यालय में नहीं

पुलिस अफसरों व प्रशासनिक पदाधिकारियों से हेलमेट नहीं पहनने के एवज में कितना जुर्माना वसूला गया, इसका आंकड़ा भागलपुर परिवहन कार्यालय में नहीं है. इस बात का खुलासा सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत मांगी गयी सूचना में हुआ है. आरटीआई कार्यकर्ता अजीत कुमार सिंह ने जिला परिवहन कार्यालय से पिछले दो वर्षों में पुलिस अफसरों व प्रशासनिक पदाधिकारियों से हेलमेट नहीं पहनने को लेकर वसूले गये जुर्माना, आम लोगों से वसूले गये जुर्माना राशि के बाबत सूचना मांगी थी. इस बाबत जिला परिवहन पदाधिकारी ने इस रूप में सूचना उपलब्ध नहीं होने की बात कहते हुए सिर्फ इतनी सूचना दी कि पिछले दो वर्षों में 17021 वाहनों से 16960000 रुपये की वसूली की गयी है. यह सूचना गत आठ अगस्त को डीटीओ ने दी है.

भागलपुर में रजिस्टर्ड मोटरसाइकिल व स्कूटर

  • मोटरसाइकिल/स्कूटर : 212467

  • मोटरसाइकिल विद साइड कार : 166

  • मोपेड : 203

Next Article

Exit mobile version