18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: रंगदारी में मोबाइल नहीं दिया तो मौत के घाट उतारा, हत्या के बाद शव जलाने के मामले का हुआ खुलासा

Bihar Crime News: भागलपुर के सुल्तानगंज में एक युवक की हत्या के बाद शव को जलाने के मामले को पुलिस ने सॉल्व कर लिया है. पुलिस ने हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में चौंकाने वाले खुलासे किये हैं.

Bhagalpur Crime News: सुलतानगंज के आदर्शनगर बहियार में रविवार रात दिनेश साह के पुत्र गोपाल कुमार (25) की हत्या बेरहमी से पीट-पीटकर कर दी गयी. उसके बाद खेत में उसके शव को एक झोपड़ी में रखकर जला दिया गया. इस हत्याकांड को लेकर जमकर बवाल हुआ. वहीं अब इस मामले में लॉ एंड आर्डर डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने कांड का खुलासा कर दिया. तीन हत्यारोपित को गिरफ्तार किया है.

मोबाइल के लिए कर दिया कत्ल

प्रेस वार्ता में डीएसपी ने बताया कि तीन अपराधियों ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. इसमें अपराधी खाजा कुमार, छोटू कुमार (1) और छोटू कुमार (2) को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस पूछताछ में छोटू कुमार (1) ने बताया कि खाजा ने गोपाल को घर से बुलाकर लाया था. गोपाल के पास महंगा मोबाइल था. तीनों अपराधियों ने रंगदारी के रूप में मोबाइल गोपाल से मांगे थे, लेकिन उसने देने से इंकार कर दिया. उसकी हत्या कर मोबाइल लेने की योजना बनायी गयी.

हत्या कर पटना भागा खाजा

रविवार शाम चार बजे खाजा कुमार ने गोपाल को घर से बुलाकर लाया. दो अपराधी हत्या को अंजाम देने के लिए घटनास्थल पर पूरी तैयारी में थे. घटना को अंजाम देकर सभी लोग सुलतानगंज स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार से भागने की योजना बनाये. अपराधी खाजा कुमार ट्रेन पकड़ कर पटना भाग गया.

Also Read: ‘मैं बिहार में डिप्टी कलेक्टर हूं…’, भागलपुर के ठग ने सिलीगुड़ी पुलिस पर की फायरिंग, गिरफ्तार
मोहल्ले में अपना वर्चस्व कायम करने की होड़

विधि व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि घटना के बाद एक टीम का गठन किया गया. वैज्ञानिक अनुसंधान करने पर हत्या में शामिल अपराधी की पहचान कर गिरफ्तार किया गया. अपराधी खाजा कुमार को पटना में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में बताया कि तीनों अपराधियों ने आदर्श नगर मोहल्ले में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया. तीनों अपराधी स्टेशन के आसपास छिनतई और चोरी की घटना को कई बार अंजाम दे चुके हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें