भागलपुर पुलिस ने 393 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा, तस्करी के नए-नए प्रयोग को देखकर पुलिस भी हैरान

Bihar news: भागलपुर पुलिस ने वाहन में भूसा एवं चारा के बीच छुपा कर शराब ले जा रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसपी ने मामले की पुष्टि की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2022 12:30 AM

Bihar news: भागलपुर पुलिस ने वाहन में भूसा एवं चारा के बीच छुपा कर शराब ले जा रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है. उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया की गोराडीह थाना अध्यक्ष को सुबह सूचना मिली कि झारखंड से बांका जिला होते हुए भागलपुर में शराब लायी जा रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

इसके बाद गोराडीह थाना प्रभारी ने गश्ती दल को सर्तक किया. वाहन को रोक कर पुलिस तलाशी ले रही थी. इसी क्रम में कोतवाली-गोराडीह मार्ग पर पुलिस को देख मैजिक का चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास करने लगा. उसका पीछा कर पकड़ा गया. वाहन की जांच करने पर भूसा एवं चारा के नीचे शराब की बोतलें मिली.

वाहन चालक गिरफ्तार

वाहन चालक अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. अमन बाइपास थाना क्षेत्र के खुटहा गांव निवासी संजय कुमार का बेटा है. वाहन से 19 कार्टन में 393 बोतल विदेशी शराब जो 169.878 लीटर था जब्त कर लिया गया. वहीं वाहन चालक से पुलिस पूछताछ कर मुख्य सरगना की तलाश में लग गयी है.

जीआरपी ने जब्त शराब उत्पाद विभाग को सौंपा

वहीं, भागलपुर रेल पुलिस ने ट्रेनों में जब्त किये गये अवैध शराब को नष्ट करने के लिए मंगलवार को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया. रेल थाना ने 471 लीटर देशी-विदेशी शराब उत्पाद विभाग को सौंपा. जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि ये सभी शराब ट्रेनों में जब्त किये गये थे, जो कई महीनों से मालखाने में रखे गये थे.

Next Article

Exit mobile version