Bank Robbery: गुजरात के यूनियन बैंक में 44 लाख की लूट करने वालों को भागलपुर पुलिस ने दबोचा, नकदी बरामद
गुजरात (Gujrat bank Bank Robbery case ) के होम मिनिस्टर हर्ष संघवी ने ट्विट और मैसेज कर भागलपुर पुलिस को धन्यवाद दिया है. गुजरात के पुलिस अधिकारियों ने भी भागलपुर पुलिस के एसएसपी और सिटी एसपी को सहयोग के लिए धन्यवाद किया.
भागलपुर: गुजरात के अंकलेश्वर स्थित भरूच थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक में गुरुवार को हुई 44 लाख रुपये की डकैती मामले में गुजरात पुलिस ने घटना में शामिल सभी छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गये पैसों को बरामद कर लिया है. जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वह सभी भागलपुर के ही रहने वाले थे. भागलपुर पुलिस ने पूरे मामले में गुजरात पुलिस को सहयोग किया. घटना में शामिल अपराधियों के भागलपुर स्थित घर पर दबिश बना कर पुलिस ने अपराधियों की पूरी जानकारी ली और गुजरात पुलिस से समन्वय स्थापित कर उन्हें गिरफ्तार करवाया है.
गुजरात के मंत्री ने भागलपुर पुलिस को दिया धन्यवाद
मामले को लेकर गुजरात के होम मिनिस्टर हर्ष संघवी ने ट्विट और मैसेज कर भागलपुर पुलिस को धन्यवाद दिया है. गुजरात के पुलिस अधिकारियों ने भी भागलपुर पुलिस के एसएसपी और सिटी एसपी को सहयोग के लिए धन्यवाद किया. बता दें कि गुजरात के अंकलेश्वर बैंक डकैती में गिरफ्तार छह अभियुक्तों में दो मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के राजकुमार सिंह के बेटे राहुल राजकुमार सिंह और रोहित राजकुमार सिंह शामिल हैं.
घटना को लेकर गुजरात पुलिस ने भागलपुर पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. भागलपुर पुलिस ने पूरे मामले की जांच और कार्रवाई का जिम्मा मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष एसआइ महेश कुमार को दिया. महेश कुमार ने फौरन अभियुक्तों के घर दबिश बनायी और गुजरात में उनके लोकेशन की जानकारी ली और इसे गुजरात पुलिस से साझा किया, जिसके आधार पर गुजरात पुलिस ने कुछ छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये अपराधी थे शामिल
गिरफ्तार छह बदमाशों में से रोहित राजकुमार सिंह, रितेश नवल मंडल, मुकेश नवल मंडल, मनीष नरेश मंडल और दीपक सुबोध सिंह को गिरफ्तार किया गया. छठे आरोपित राहुल राजकुमार सिंह को गुरुवार को ही डकैती के बाद भागने के प्रयास के दौरान पुलिस की गोली लग गयी थी. उसे अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. गुजरात के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्य बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले हैं और पिछले कुछ हफ्तों से एक डकैती को अंजाम देने के लिए अंकलेश्वर में डेरा डाले थे.
पुलिस इस घटना में भी मधुसूदन के कुख्यात कन्हैया संलिप्तता मान रही है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद की है. मोटरसाइकिल पिछले दिनों अंकलेश्वर से चोरी हुई थी.