Bihar News: भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीस किलो चांदी लूट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार

Bihar News: अपराधियों ने लूट के बाद चांदी को किसी स्वर्णकार को बेच दिया था. एएसपी सिटी शुभम आर्य ने बताया कि जल्द ही लूटकांड का उद्भेदन किया जाएगा. लूट की चांदी खरीदने वाले स्वर्णकार की

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 4:26 PM

भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 24 जून को तिलकामांझी थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसाई से तीस किलों चांदी लूट मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले की जांच करने के लिए पुलिस टीम गठित गठित की गयी थी. भागलपुर पुलिस की विशेष टीम ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने शहर के पुराने अपराधी रहे मो सद्दाम, आनंद यादव और सन्नी खटाल को गिरफ्तार किया है. मो सद्दाम विगत 2012 में हुए फल विक्रेता हत्याकांड मामले में जेल भी जा चुका है. वहीं सन्नी खटाल कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया था.

लूट की चांदी खरीदने वाले स्वर्णकार की भी होगी गिरफ्तारी

वह पिछले साल आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम और गांजा के अवैध कारोबार में जेल भेजा गया था. वही आनंद यादव काफी दिनों के बाद चर्चा में आया है, पहले वह पप्पू सोनार गिरोह का सदस्य था. काफी दिनों बाद उसने लूट जैसी घटना को अंजाम दिया है. इसके अलावा पुलिस को शहर के पुराने अपराधी रहे मीनू मियां सहित एक अन्य की तलाश है. पुलिस अब तक लूटी गई चांदी को भी बरामद नहीं कर सकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने लूट के बाद चांदी को किसी स्वर्णकार को बेच दिया था. एएसपी सिटी शुभम आर्य ने बताया कि जल्द ही लूटकांड का उद्भेदन किया जाएगा. लूट की चांदी खरीदने वाले स्वर्णकार की भी गिरफ्तारी की जाएगी.

नवविवाहिता हत्या मामले में दो गिरफ्तार

मोतिहारी के गोविंदगंज मलाही थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव से पुलिस ने शनिवार को फंदे से लटकती एक नवविवाहिता का शव बरामद किया था. जिस घटना में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव के मृतका के पिता सुरेंद्र पासवान ने ससुरालवालो पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगायी है. घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी कर पति सोनू पासवान व जाउत जयप्रकाश पासवान को गिरफ्तार कर ली. थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने फरार अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version