Bhagalpur news: फर्जी तरीके से ज़मीन खरीदने के मामले में 41 सफेदपोश पुलिस की रडार, चर्चाओं का बाजार गर्म

पटना हाइकोर्ट (Patna High Court) के आदेश पर पुलिस मुख्यालय द्वारा जिन लोगों की लिस्ट भागलपुर एसएसपी को जांच के लिए भेजी गयी है उनमें 41 लोगों के नाम शामिल हैं. एक तरफ जहां कई लोग जांच के दायरे में हैं, वहीं कई लोग इस पशोपेश में हैं कि कहीं उनका नाम भी तो जांच की सूची में तो नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2022 12:40 PM

भागलपुर: पिछले चार दिनों से भागलपुर में धनाढ्य लोगों की चल रही जांच ने जिले में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है. एक तरफ जहां कई लोग जांच के दायरे में हैं, वहीं कई लोग इस पशोपेश में हैं कि कहीं उनका नाम भी तो जांच की सूची में तो नहीं है.

एसएसपी को भेजी गई थी सूची

जानकारी के अनुसार हाइकोर्ट के आदेश पर पुलिस मुख्यालय द्वारा जिन लोगों की लिस्ट भागलपुर एसएसपी को जांच के लिए भेजी गयी है उनमें 41 लोगों के नाम शामिल हैं. यह भी बताया जा रहा है कि उक्त लोगों की सूची हाल के कुछ सालों में उनके द्वारा खरीदे गये महंगे भूखंड के आधार पर बनायी गयी है.

रडार पर कई सफेदपोश

इस मामले में भागलपुर पुलिस संबंधित थाने के माध्यम से मामले की जांच कर अपनी जांच रिपोर्ट वरीय पुलिस अधीक्षक को सौंपने में जुटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लोदीपुर पुलिस की ओर से जिच्छो के रहने वाले एक जनप्रतिनिधि काे क्लीन चिट दिया गया है, वहीं सुलतानगंज के एक जनप्रतिनिधि के पति के खिलाफ आपराधिक मामला होने की रिपोर्ट सौंपी गयी है. इसके अलावा जोगसर थाना क्षेत्र के एक प्लॉटर की जांच में पता चला है कि हाल ही में सीमांचल में एक पुस्तैनी जमीन बेचने से मिले रुपये उनके बैंक खाते में मौजूद हैं.

इसी थाना क्षेत्र के एक और जनप्रतिनिधि ने अपना और खुद संचालित एक कंपनी का पैन कार्ड पुलिस को सौंपा है. सुलतानगंज के ही पूर्व जनप्रतिनिधि की जांच में उनके खिलाफ एक आपराधिक मुकदमा दर्ज होने की बात सामने आयी है. कहलगांव के भी कई लोगों की जांच जारी है. वहां कुछ की रिपोर्ट भी जारी हुई है.

Next Article

Exit mobile version