14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार-बरौनी पैसेंजर ट्रेन में बोरे में बंद मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

नवगछिया रेलवे स्टेशन (Navagachia Railway Station) पर बुधवार की रात कटिहार-बरौनी मेमू पैसेंजर ट्रेन से पुलिस ने बोरे में बंद एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. युवक का शव दो बोरों में बंद था. युवक के सिर के पीछे गहरा जख्म था और शरीर के अन्य हिस्सों पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने के निशान थे.

भागलपुर: नवगछिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात कटिहार-बरौनी मेमू पैसेंजर ट्रेन से पुलिस ने बोरे में बंद एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया. ट्रेन की बोगी नंबर 41319 के शौचालय के सामने एक बोरा लावारिस अवस्था में पड़ा होने की सूचना पर रेल पुलिस ने उसे ट्रेन से उतारा. उसे खोला गया तो बोरे से करीब 30 वर्षीय युवक का शव मिला.

युवक के सिर के पीछे था गहरा जख्म

युवक का शव दो बोरों में बंद था. एक बोरा नेपाली मैदा कंपनी का था और दूसरा डीएपी खाद का. युवक के सिर के पीछे गहरा जख्म था और शरीर के अन्य हिस्सों पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने के निशान थे. उसके हाथ-पैर तार और प्लास्टिक की रस्सी से बंधे थे. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को बोरे में बंद कर ट्रेन में रख दिया गया. शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि युवक की हत्या दो-तीन दिन पहले की गयी होगी.

जांच में जुटी पुलिस

युवक ने पीले रंग की टी शर्ट और काले रंग का पैंट पहना हुआ है. आशंका है कि मृतक नेपाल से सटे बिहार के किसी सीमांत क्षेत्र का होगा. पुलिस ने जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जहां से शव को मायागंज अस्पताल, भागलपुर भेज दिया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के दौरान युवक के शव पर मौजूद विभिन्न साक्ष्यों की फोरेंसिक जांच और युवक का डीएनए सैंपल सुरक्षित करने की अर्जी दी है. रेल पुलिस ने बताया कि शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक रखा जायेगा. इस दौरान यदि उसकी पहचान नहीं हो पायी तो साक्ष्य संरक्षित कर शव का दाह संस्कार करा दिया जायेगा. रेल थनाध्यक्ष प्रमोद सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम मामले की तहकीकात में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें