बिहार: भागलपुर में तिलकामांझी-बरारी समेत 6 थानेदारों का तबादला, जानिए किस थाने की किन्हें मिली अब कमान

छह थानों सहित दो पुलिस कार्यालयों में थानाध्यक्ष व प्रभारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. पिछले कुछ दिनों से ये सुगबुगाहट तेज थी कि भागलपुर पुलिस में जल्द ही तबादले का दौर शुरू होगा. तिलकामांझी-बरारी समेत कई थानदेारों का तबादला किया गया. देखिए पूरी लिस्ट..

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2023 6:41 AM

भागलपुर: कई दिनों से भागलपुर पुलिस जिला में चल रही थानाध्यक्षों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की सुगबुगाहट के बीच बुधवार को भागलपुर एसएसपी ने एक लिस्ट जारी की. इसमें भागलपुर पुलिस जिला के कुल छह थानों और दो पुलिस कार्यालयों में थानाध्यक्षों और प्रभारियों का फेरबदल किया गया है. वहीं भागलपुर और नवगछिया को मिलाकर करीब दर्जन भर न्यायिक पदाधिकारियों का भी तबादला किया गया.

सब इंस्पेक्टर रैंक के थानाध्यक्ष व प्रभारी का ही तबादला

पुलिस विभाग की ट्रांसफर लिस्ट को देख कुछ पुलिस पदाधिकारियों के चेहरे उतर गये तो कुछ ने राहत की सांस ली. वहीं लिस्ट जारी होने के बाद कुछ ऐसे पुलिस पदाधिकारियों के चेहरे भी खिल उठे जिनके सिर पर थाना ट्रांसफर की तलवार लटकी हुई थी. हालांकि बुधवार को जारी की गयी लिस्ट में केवल सब इंस्पेक्टर रैंक के थानाध्यक्ष व प्रभारी ही शामिल थे.

एक नवनियुक्त दारोगा को भी थाने का प्रभार

वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इंस्पेक्टर रैंक से लेकर कुछ ऐसे थानों की भी लिस्ट जारी की जायेगी जहां के थानाध्यक्षों ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है. एसएसपी आनंद कुमार ने अपनी सूची में एक नवनियुक्त दारोगा पर भी भरोसा जताते हुए एक बड़े क्षेत्रफल वाले संवेदनशील थाना का प्रभार सौंपा है. स्थानांतरण किये गये पुलिस पदाधिकारियों को अगले 24 घंटे के भीतर उनके नये थानों में योगदान देने का भी निर्देश दिया है.

किन्हें कहां से कहां भेजा गया

पदाधिकारी का नाम             पूर्व पदस्थापन             नव पदस्थापन

  • – एसआइ हरेंद्र कुमार –  एनटीपीसी थानाध्यक्ष  – ललमटिया थानाध्यक्ष

  • – एसआइ प्रमोद साह –     बबरगंज थानाध्यक्ष-  डीआइयू

  • – एसआइ राज रतन –   तिलकामांझी थानाध्यक्ष –  बबरगंज थानाध्यक्ष

  • – एसआइ संजय सत्यार्थी –  बरारी थानाध्यक्ष-  गोराडीह थानाध्यक्ष

  • – एसआइ आशुतोष कुमार- गोराडीह थानाध्यक्ष-    बरारी थानाध्यक्ष

  • – एसआइ मिथिलेश कुमार- ललमटिया थानाध्यक्ष-    डीआइयू

  • – एसआइ सुशील कुमार- एमटी शाखा प्रभारी – एनटीपीसी थानाध्यक्ष

  • – एसआइ सुशील राज – डीआइयू प्रभारी-तिलकामांझी थानाध्यक्ष

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version