Loading election data...

भागलपुर: निजी स्कूलों को जल्द करना होगा ये काम, नहीं तो रद्द हो सकता है कोड, सरकारी स्कूलों को भी चेतावनी

डीइओ ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार राज्य कार्यालय के आदेश पर जिले में संचालित सभी तरह के स्कूलों में वर्ष 2023-24 का डाटा केंद्र सरकार की वेबसाइट पर इंट्री की जा रही है, जिसका काम लगभग पूरा हो चूका है

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2024 6:33 PM

भागलपुर. यू-डायस पोर्टल अपर डाटा इंट्री अपडेट नहीं होने के मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने भागलपुर जिले के 37 निजी स्कूलों और दो कॉलेजों को अंतिम चेतावनी देते हुए यू-डायस प्लस के तीनों शेड्यूल की इंट्री पूरी करने के लिए 18 जनवरी तक का समय दिया है. अगर निर्धारित तिथि तक काम पूरा नहीं हुआ तो उन सभी स्कूल – कॉलेजों का यू-डाइस कोड रद्द कर दिया जायेगा. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) संजय कुमार ने संबंधित स्कूल-कॉलेजों को चेतावनी पत्र भेजा है.

केंद्र सरकार की वेबसाइट पर हो रही डेटा की एंट्री

डीइओ ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार राज्य कार्यालय के आदेश पर जिले में संचालित सभी तरह के स्कूलों में वर्ष 2023-24 का डाटा केंद्र सरकार की वेबसाइट पर इंट्री की जा रही है, जिसका काम लगभग पूरा हो चूका है. इसके बावजूद जिले के 37 निजी स्कूल व तीन कॉलेजों द्वारा वर्ष 2023-24 में तीनों मॉड्यूल की प्रविष्टि अभी तक पूरी नहीं की गयी है, जबकि इन सभी निजी स्कूल संचालकों को बार-बार दिशा निर्देश दिया जाता रहा है.

18 जनवरी तक का समय

डीइओ ने कहा कि बार-बार दिए गए निर्देश बाद भी डेटा एंट्री नहीं करना इन स्कूल संचालकों की मनमानी व सरकार के आदेशों की अवहेलना है. वर्ष 2023-23 में यू-डायस को रद्द करने की चेतावनी के साथ 18 जनवरी तक का अंतिम समय दिया गया है. इस संबंध में सभी स्कूल प्रबंधन को फोन के माध्यम से जानकारी दी गई है कि यू डायस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल, स्कूल प्रोफाइल को जल्द अपडेट करें.

अपडेशन के मामले में पांचवें नंबर पर भागलपुर

भागलपुर जिला यू डायस पोर्टल पर छात्र प्रगति रिपोर्ट अपडेट करने के मामले में राज्य भर में पांचवें स्थान पर है. अब तक जारी आंकड़ों के मुताबिक 75 फीसदी अपडेशन का काम पूरा हो चुका है. वहीं बचे हुए निजी स्कूलों को जिला शिक्षा विभाग ने कई बार पत्र भेजकर यू-डायस पोर्टल पर इंट्री करने का निर्देश दिया है, बावजूद इसके निजी स्कूल इस कार्य पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

सरकारी स्कूलों पर हो सकती है कार्रवाई

जिले के सरकारी स्कूलों में भी छात्रों व शिक्षकों का डाटा अभी तक पूरी तरह से अपडेट नहीं हो सका है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों को जल्द से जल्द डेटा दर्ज करने की चेतावनी दी है. सभी स्कूलों का आखिरी तिथि तक छात्रों का प्रोग्रेशन रिपोर्ट अपडेट करना होगा, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: केके पाठक की वापसी से पहले नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, तीन लाख से ज्यादा टीचर को होगा फायदा
Also Read: CBSE Schools: सीबीएसई ने बिहार और झारखंड के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द की, यहां पढ़े पूरी खबर…

Next Article

Exit mobile version