Bihar Weather: भागलपुर-पूर्णिया और आसपास के जिलों में धूप कब खिलेगी? जानिए ठंड से कब मिलेगी राहत..

Bihar Weather News: बिहार में भीषण ठंड पड़ रही है. अंग प्रदेश और सीमांचल क्षेत्र में अगले पांच दिनों से धूप के दर्शन नहीं हुए हैं. शीतलहर का कहर भी जारी है. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि कब से मौसम में सुधार आएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2024 9:36 AM
an image

Bihar Weather News: बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. पटना समेत पूरे राज्य में कोहरे और ठंड का दौर अभी बना रहेगा. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी कि कब से लोगों को राहत मिलेगी. भागलपुर जिले में भीषण ठंड से लोग शुक्रवार को भी परेशान रहे. इस सप्ताह एक बार भी लोगों को धूप के दर्शन नहीं हुए हैं. गर्म धूप नहीं निकलने से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो गयी है. ठंड से बचने के लिए लोग सुबह से लेकर शाम तक अपने घरों में हीटर व अलाव जला रहे हैं. घर के कामकाज निपटाने में जहां गृहिणियों की तबीयत बिगड़ने लगी है. वहीं बच्चों व बूढ़ों का शीतलहर के कारण बुरा हाल है.

ठंड में हुई हल्की कमी..

हालांकि ठंडी हवा नहीं चलने के कारण शुक्रवार को भागलपुर जिले में ठंड में आंशिक कमी हुई. इस कारण अधिकतम तापमान दो डिग्री चढ़ कर 17 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं सुबह के समय न्यूनतम तापमान भी 11 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 96 प्रतिशत रही. पछिया हवा धीमी गति से चली. ठंड में वायु की गुणवत्ता काफी खराब रही. शहर का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 410 रहा. वायु प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई.

कब से कम होगी ठंड?

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के अनुसार 20 से 22 जनवरी के बीच भागलपुर में ठंड बनी रह सकती है. 23 जनवरी से तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. सुबह में कोहरा रहेगा, इस दौरान पश्चिमी हवा चलने की संभावना है. शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान तेज हवा में किसान गेहूं की फसल में किसी भी प्रकार का छिड़काव न करें. गेहूं व सब्जियों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें. आलू की फसल में पिछैती झुलसा रोग लगने की आशंका है, खेत का निरंतर निरीक्षण करते रहें.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में कब से खिलेगी कड़ी धूप? मौसम विभाग ने बताया कबतक रहेगी कड़ाके की ठंड..
सीमांचल में अगले पांच दिनों तक कंप-कंपायेगी ठंड

सीमांचल में मौसम की मार अभी जारी है. पूर्णिया में सर्दी का सितम अब अगले पांच दिनों तक लगातार जारी रहेगा. मौसम विभाग ने इसके लिए हाई अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है. ऊपरी वायुमंडल के सबसे निचले क्षेत्र में बर्फीली, ठंडी पछुआ हवा के चलने से भीषण ठंड का अहसास होगा. इस दौरान सुबह और शाम घना कोहरा छाया रहेगा जिससे अधिकतम तापमान में कमी आने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस बीच शीतलहर का कहर जारी रहेगा. इस बीच शुक्रवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 17.2 एवं न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इससे पहले गुरुवार कोअधिकतम 14.2 एवं न्यूनतम 11.0 डिग्री सेल्सियस था. इसी तरह बुधवार को अधिकतम 13.4 एवं न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री था जबकि मंगलवार को अधिकतम 13.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


कोहरे की चादर में ढका पूर्णिया

सर्द पछुआ हवा के झोंकों के बीच घने कोहरे की सफेद चादर में लिपट कर आयी शुक्रवार की सुबह ने शहरवासियों को ठिठुरन का अहसास कराया. सुबह नौ बजे तक सड़कों पर कोहरे का असर दिखा. कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रही जिससे यातायात में काफी समस्या का सामना करना पड़ा. सुबह कोहरा इतना घना था कि सौ मीटर तक दिखना मुश्किल हो रहा था. दिन के दस बजे के बाद कोहरा खत्म हुआ पर आसमान में पूरे दिन धुंध छाया रहा और सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए. आलम यह है कि सर्द बर्फीली हवाओं के चलते लोगों को दिन में भी अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. शहरवासी शीतलहर के साथ हाड़ कंपाने वाली सर्दी को मुश्किलों के साथ झेल रहे हैं.

ठंड से राहत कब मिलेगी?

पूर्णिया में शनिवार को कोल्ड डे रहा जबकि रविवार को भी ठंड से राहत की गुंजाइश नहीं है.. इस बीच, पूरे दिन धुंध छाए रहने और सर्द पछुआ हवा के कारण कड़क ठंड का अहसास होने लगा. पछुआ हवा से बढ़ी ठंड के कारण शहर के मॉल व सार्वजनिक स्थानों पर चहल-पहल अपेक्षाकृत कम दिखी.

Exit mobile version