भागलपुर: पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अरुण अरोड़ा भागलपुर स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण करेंगे. संभावित तिथि 28 अक्तूबर है. इसके मद्देनजर अभी से ही रेलकर्मी तैयारी में जुट गये हैं. इसके लिए स्टेशन पर चाक-चौबंद इंतजाम किये जा रहे हैं. स्टेशन परिसर में किसी प्रकार की कोई कमी न मिले, इसको लेकर अधिकारी पूरी तैयारी में लग गये हैं. स्टेशन भवन की साफ-सफाई करायी जा रही है. मुख्य स्टेशन भवन सहित विभिन्न कार्यालय भवनों के रंगरोगन कराये जा रहे हैं.
जीएम के दौरे की तैयारी का मालदा डीआरएम यतेंद्र कुमार जायजा लेंगे. वहीं, जीएम के वार्षिक निरीक्षण को लेकर शुक्रवार को पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ ऑपरेटर मैनेजर (पीसीओएम) प्रभाष दनसाना ने शुक्रवार को भागलपुर-मुंगेर-किऊल रेलखंड का विंडो निरीक्षण किया है. ट्रैक, सग्निल सहित ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन संबंधित सभी बिंदुओं की स्थिति का जायजा लिया है. इधर, रेलवे स्टेशन के उच्चीकरण व यहां मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने के लिए भी महाप्रबंधक स्तर से घोषणा की जा सकती है. ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके. स्टेशन पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का काम जीएम के आने तक लगातार जारी रहेगी.
रेलवे जीएम के वार्षिक निरीक्षण को लेकर तैयारियां केवल उन जगहों पर किया जा रहा है, जहां पर जीएम की नजर पड़ सकती है, बाकी जगहों पर स्थिति जस की तस है. स्टेशन पर तो सभी विभाग काम तेजी से कराने में जुटे हैं, लेकिन रेलकर्मी जिन आवासों में रहते हैं वहां पर मरम्मत नहीं करायी जा रही है. दरअसल जंक्शन पर जीएम के निरीक्षण के लिए आने को लेकर केवल उन जगहों पर ही काम चल रहा है या किया जायेगा, जहां पर जीएम जा सकते हैं. यदि जीएम निरीक्षण के दौरान रेलकर्मियों के आवास का निरीक्षण करते हैं, तो अधिकारियों की पोल खुल जायेगी. क्योंकि, जो रेलकर्मी सरकारी आवास में रह रहे हैं उसकी स्थिति कुछ ठीक नहीं है.