Bhagalpur: पर्व-त्योहार की खुशियों पर कहीं लग न जाए नशाखुरानी गिरोह की नजर! एक्टिव है गिरोह, रहें सावधान
Bhagalpur news: भागलपुर रेल एसपी ने रेलखंड में सक्रिय नशाखुरानी गिरोह का पता लगाने और सभी एहतियाती कदम उठाने को लेकर निर्देश जारी किये है. बता दें कि बता दें कि दीपावली और छठ पूजा में ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है. ऐसे में नशाखुरानी गिरोह की सक्रियता भी बढ़ जाती है.
भागलपुर: त्योहार पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में नशाखुरानी गिरोह की सक्रियता भी बढ़ जाती है. नशाखुरानी गिरोह के लोग बातचीत कर यात्रियों से करीबी बढ़ाते हैं. दोस्ती कर नशीला पदार्थ मिला चाय, बिस्किट खिला कर बेहोश कर देते हैं. इसके बाद पैसे, सामान लूट लेते हैं. ज्यादातर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से बरियारपुर और हावड़ा से कहलगांव के बीच इस तरह की घटना को बदमाश अंजाम देते हैं.
रेल एसपी ने जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए
हालांकि पिछले दो सालों में इस तरह की घटना सामने नहीं आयी है. लेकिन इस बार ट्रेनों में भीड़ बढ़ने पर नशाखुरानी की घटना होने की आशंका जताते हुए रेल पुलिस को सतर्क किया गया है. रेल एसपी आमिर जावेद ने रेलखंड में सक्रिय नशाखुरानी गिरोह का पता लगाने और सभी एहतियाती कदम उठाने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया है. एसआरपी के निर्देश के आलोक में रेल पुलिस द्वारा स्टेशन पर माइकिंग कराने के साथ ट्रेनों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. नशाखुरानी गिरोह के गुर्गों पर पुलिस नजर रख रही है.
फंसाने का हर तरह से करेगा प्रयास रहें सावधान
नशाखुरानी गिरोह से सावधान रहने की जरूरत है. ट्रेन में न तो किसी का दिया हुआ कुछ खाएं और न ही किसी के हाथों का कुछ पीयें. अक्सर चाय व भगवान का प्रसाद के नाम पर ऐसे गिरोह के सदस्य यात्रियों को बेवकूफ बनाते हैं. इससे हमेशा सतर्क रहें. इस गिरोह में महिलाएं व बच्चे हो सकते हैं जो आपको मासूम दिखेंगे. लेकिन ये आपको बेवकूफ बनाकर कमाई उड़ा लेंगे. गिरोह में कुछ ऐसे भी लोग होंगे जो गांव-घर का पता जानकर यह कहेंगे कि मैं भी उसी गांव के आसपास रहने वाला हूं. इन सभी से सावधान रहना होगा.