Bihar Weather Video: भागलपुर में बारिश कब रूकेगी? जानिए बांका-पूर्णिया व आसपास के जिलों में भी कब खिलेगी धूप..
बिहार में मौसम का मिजाज बदला है और बिहार में बारिश लगातार हो रही है. भागलपुर, बांका, पूर्णिया व जमुई और आसपास के जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. उधर, मौसम विभाग की ओर से बड़ी जानकारी दी गयी है. जानिए बारिश कब रूकेगी.
Bihar Weather Report: बिहार में मानसून एकबार फिर से सक्रिय हो गया है. पिछले तीन दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में रूक-रूककर झमाझम बारिश हो रही है. शुक्रवार के बाद शनिवार को भी सूबे के कई जिलों में बारिश हाेती रही. भागलपुर व आसपास के जिलाें में भी बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. शनिवार को बारिश ने दोपहर के बाद दस्तक दे दी. पूरे दिन धूप के दर्शन नहीं हुए थे. वहीं शाम होते ही काले बादलों ने आसमान पर डेरा डाल दिया और झमाझम बारिश शुरू हो गयी. कोसी-सीमांचल क्षेत्र में भी बारिश की वजह से मौसम बदला हुआ है. इधर मौसम विभाग की ओर से बड़ी जानकारी दी गयी है. बताया गया है कि बारिश कबतक जारी रहेगी और धूप के दर्शन कब होंगे.
भागलपुर में बारिश को लेकर आयी बड़ी जानकारी..
मानसून सक्रिय हो गया है और बिहार में बारिश का सिलसिला एकबार फिर से शुरू हो गया है. भागलपुर जिले में झमाझम बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. 24 घंटे के अंदर जिले में रिकॉर्ड बारिश हुई. गुरुवार सुबह आठ बजे से शुक्रवार तक रिकॉर्ड बारिश हुई थी. इस वर्ष मानसूनी सीजन में शुक्रवार तक 24 घंटे के अंदर सर्वाधिक बारिश हुई है. बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जलजमाव जैसी स्थिति बन गयी. इधर, जिले का अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री तक ही रह रहा है. हवा में नमी की मात्रा 100 प्रतिशत रही. पूरबा हवा 24.6 किमी/घंटा की गति से चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के अनुसार 23 से 25 सितंबर के बीच भागलपुर में आसमान में बादल छाये रहेंगे. इस बीच मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान पूरबा हवा 18 से 22 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलती रहेगी. तापमान सामान्य रह सकता है. वहीं किसान को सलाह दी गयी है कि वो फसलों में सिंचाई रोक सकते हैं, इस समय फसल पर किसी भी प्रकार का छिड़काव न करें.
Also Read: बिहार के जमुई में काजवे पुल के कई पाये धंसे, लोगों की पड़ी नजर तो फौरन बंद कराया गया आवागमन
बांका में बारिश को लेकर मौसम विभाग की जानकारी…
बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का असर झारखंड के साथ-साथ जिले के समीपवर्ती इलाकों में भी पड़ने लगा है. पूरे क्षेत्र में झमाझम बारिश हो रही है. बांका में लगातार हो रही बारिश की वजह से चांदन जलाशय का जलस्तर 20 फिट बढ़ गया है. अभी बारिश जारी रहने का अनुमान है. जिसकी वजह से अगले दो दिनों में चांदन जलाशय का जलस्तर और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. बांका जिले में विगत तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश जारी है. शनिवार को दिनों भर आसमान बादलों से घिरा रहा. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ रुक-रुक कर बारिश भी होती रही. मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन बारिश से छुटकारा मिलने की उम्मीद नहीं है. इस सप्ताह के दौरान आसमान में बादल छाये रहेंगे. साथ ही मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान मध्यम गति से पुरवा हवा चलने का पूर्वानुमान है.
पूर्णिया में बारिश को लेकर क्या है अपडेट?
पूर्णिया में मौसम के मानसूनी मिजाज से अभी राहत की कोई गुंजाइश नहीं है. कम से कम एक सप्ताह और बारिश झेलनी पड़ सकती है. रविवार को भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. अभी झमाझम बारिश से पूरा जिला तरबतर रहेगा. मौसम विज्ञानियों की मानें तो बंगाल की खाड़ी में लगातार सिस्टम बनने की वजह से मानसून अभी एक्टिव है जबकि सितम्बर के अंतिम सप्ताह से वापसी का दौर शुरू हो जाता है. मौसम विभाग के अनुसार सप्ताह में फिर से कई स्थानों पर बरसाती बादल आयेंगे. विभाग का अलर्ट है कि रविवार को भी बारिश होने के आसार हैं. इधर, लगातार बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आयी है और पुरवैया हवा के कारण लोग गुलाबी ठंड का अहसास भी करने लगे हैं.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश भी होगी. पूर्वानुमान में लगातार 28 सितंबर तक बारिश की संभावना जतायी गई है.