भागलपुर रंग महोत्सव का शनिवार को होगा शुभारंभ, 10 राज्यों के कलाकार बिखेरेंगे जलवा, शहर में निकलेगा जुलूस
भागलपुर में रंग महोत्सव की 10वीं प्रस्तुति का आयोजन होने जा रहा है. शुक्रवार को नाट्यग्राम का शुभारंभ होगा और शनिवार से तीन दिवसीय रंग महोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा. इस बार बिहार समेत 10 राज्यों की 18 रंगमंडली अपनी-अपनी प्रस्तुति देगी.
Bihar News: रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर की ओर से चार से छह नवंबर तक कला केंद्र में रंग महोत्सव की 10वीं प्रस्तुति होगी. जो अपसंस्कृति के खिलाफ रंगकर्म, लोककला एवं राष्ट्रीय एकता को समर्पित होगा. इस बार मणिपुर में फैली अशांति के कारण मणिपुर की टीम अपनी प्रस्तुति नहीं कर सकेगी. इससे मणिपुर की आकर्षक अभिनय व नृत्य की भागलपुरवासियों को कमी खलेगी. उक्त बातें बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष सह आयोजन समिति के संरक्षक राजीवकांत मिश्रा ने संवाददाताओं से कला केंद्र में कही.
आयोजन समिति के संरक्षक राजीवकांत मिश्रा ने बताया कि रंग महोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कलाकारों की टीम पहुंचने लगी है. शुक्रवार को महादेव सिनेमा के समीप डोकानिया धर्मशाला में नाट्यग्राम का शुभारंभ होगा और शनिवार को तीन दिनों के लिए कला केंद्र में रंग महोत्सव का उद्घाटन होगा.
इस बार रंग महोत्सव में गुजरात, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, असम, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार की 18 रंगमंडली अपनी-अपनी प्रस्तुति देगी. स्थानीय कलाकारों को भी लोकनृत्य-शास्त्रीय नृत्य आदि कार्यक्रम का अवसर मिलेगा. तीन दिनों तक भागलपुरवासियों को नाटक, लोकनृत्य, नुक्कड़ नाटक एवं रंग जुलूस देखने का अवसर मिलेगा. छह नवंबर को मुख्य आकर्षण रंग जुलूस को शहर के मुख्य मार्ग पर घुमाया जायेगा, जिसमें देश की विविधता में एकता दिखेगी. इस मौके पर रामशरण, डॉ केके सिंह, कपिलदेव रंग, दीपक कुमार रंग, सुनील सिंह रंग, डॉ जयंत जलद, जगतराम साह कर्णपुरी, तरुण घोष आदि उपस्थित थे.