बड़िहया स्टेशन पर भागलपुर‐रक्सौल सहित सावन स्पेशल चार जोड़ी ट्रेनों का होगा ठहराव

सावन मेले को ले सुविधा के लिए भागलपुर-रक्सौल सहित चार जोड़ी सावन मेला स्पेशल ट्रेनें बड़हिया स्टेशन पर दो मिनट रुकेंगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2022 8:33 AM

पटना. सावन मेले को ले सुविधा के लिए भागलपुर-रक्सौल सहित चार जोड़ी सावन मेला स्पेशल ट्रेनें बड़हिया स्टेशन पर दो मिनट रुकेंगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

रक्सौल-भागलपुर ट्रेन के समय में बदलाव

गाड़ी संख्या 05551 रक्सौल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का रून्नीसैदपुर स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन रून्नी सैदपुर स्टेशन पर 07:53 बजे पहुंचेगी. वहां से 07:55 बजे खुलेगी.

महदेईया स्टेशन पर एनआइ काम से दो जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द

कटनी-सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण काम से धनबाद मंडल के महदेईया स्टेशन पर प्री-एनआइ/एनआइ काम होना है. इस वजह से सिंगरौली-भोपाल सहित दो जोड़ी ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी. गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 16, 20 व 23 जुलाई को रद्द रहेगी.

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी 

गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 19, 21 व 26 जुलाई को नहीं चलेगी. गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 17 व 24 जुलाई, गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 18 व 25 जुलाई को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों का बड़हिया में होगा ठहराव

ट्रेन आगमन प्रस्थान

  • गाड़ी संख्या 03654 गया-जसीडीह 02:12 बजे 02:14 बजे

  • गाड़ी संख्या 03653 जसीडीह-गया 10:20 बजे 10:22 बजे

  • गाड़ी संख्या 05551 रक्सौल-भागलपुर 11:27बजे 11:29 बजे

  • गाड़ी संख्या 05552 भागलपुर-रक्सौल 19:52 बजे 19:54 बजे

  • गाड़ी संख्या 03509 आसनसोल-पटना 20:33 बजे 20:35 बजे

  • गाड़ी संख्या 03510 पटना-आसनसोल 01:32 बजे 01:34 बजे

  • गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना 20:33 बजे 20:35 बजे

  • गाड़ी संख्या 03512 पटना-आसनसोल 01:32 बजे 01:34 बजे

आज जायेगी पटना-आसनसोल स्पेशल ट्रेन

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुक्रवार को पटना से आसनसोल के लिए रात में 23.55 बजे ट्रेन खुलेगी. इसके अलावा पटना-आसनसोल के बीच साप्ताहिक ट्रेनें भी चलायी गयी है. गया और जसीडीह (वाया पटना) के बीच शुक्रवार से 12 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार व बुधवार को गया से रात 8:55 बजे खुलकर रात 11:45 बजे पटना पहुंचेगी.

सुबह 05:45 बजे जसीडीह पहुंचेगी

यहां से रात 11:55 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 05:45 बजे जसीडीह पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03653 जसीडीह-गया स्पेशल ट्रेन 16 से 13 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार, रविवार, सोमवार, बुधवार व गुरूवार को जसीडीह से सुबह 07:45 बजे खुलकर 02:40 बजे पटना पहुंचेगी.

पटना जंक्शन पर कांवरियों की लगी भीड़

पटना. सावन मास की शुरुआत के साथ ही देवघर जाने के लिए भीड़ शुरू हो गयी है. पहले ही दिन पटना जंक्शन पर दोपहर में गाड़ी संख्या 03252 पटना-जसीडीह स्पेशल ट्रेन में देवघर जानेवाले लोगों की काफी भीड़ रही.

सुल्तानगंज जानेवाली ट्रेनों में भीड़

वहीं, सुल्तानगंज से जल भर कर बाबा की नगर देवघर जाने के लिए सुल्तानगंज जानेवाली ट्रेनों में कांवरियों की भीड़ शुरू हो गयी है. गुरुवार को पटना से जसीडीह के लिए सावन स्पेशल ट्रेन दोपहर 1:35 बजे खुली.श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर रेलवे की ओर से सावन स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version