23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल पर देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा भागलपुर, दोपहर के बाद खिलेगी धूप

नये साल के पहले दिन रविवार को भागलपुर शहर समेत पूरे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. वहीं दोपहर में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. जिले में शनिवार का अधिकतम तापमान एक डिग्री कम होकर तापमान 21.8 डिग्री तक पहुंच गया.

भागलपुर: नववर्ष पर रविवार को भागलपुर शहर समेत पूरे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. वहीं दोपहर में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. जिले में शनिवार का अधिकतम तापमान एक डिग्री कम होकर तापमान 21.8 डिग्री तक पहुंच गया.

शाम से लेकर सुबह तक धुंध व कोहरे का असर

वहीं, न्यूनतम तापमान एक डिग्री अधिक होकर सात डिग्री पर पहुंच गया. हवा में नमी की मात्रा 100 प्रतिशत रहने से शाम से लेकर सुबह तक धुंध व कोहरे का असर देखा गया. मौसम वैज्ञानिक ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालयन रेंज में बर्फबारी का अनुमान लगाया है. इससे ठंड और भी बढ़ने की आशंका है.

देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा भागलपुर

शनिवार को भागलपुर शहर में प्रदूषण की स्थिति और भी बदतर हो गयी. जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के करीब पहुंच गया. हवा में धूल व धुंए की मात्रा सामान्य से 47 गुना अधिक रही. हवा चलने के बावजूद प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं आयी.

सांस लेने में लोगों को हुई तकलीफ

प्रदूषण बढ़ने के कारण आमलोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हुई. वहीं एलर्जी समेत सांस से जुड़ी अन्य बीमारी से पीड़ित लोगों की परेशानी बढ़ गयी. प्रदूषण बढ़ने की मुख्य वजह जिले में भारी मात्रा में जलायी जा रही फसलों के अवशेष है. लोग ठंड से राहत के लिए पुआल, बांस, अलाव, प्लास्टिक व कागज भारी मात्रा में जला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें