बिहार: भागलपुर में बहन की डोली से पहले उठ गयी भाई की अर्थी, देर रात सड़क हादसे में युवक की मौत
बिहार के भागलपुर में बहन की शादी की तैयारी में जुटे एक भाई की जेल रोड पर सड़क हादसे में मौत हो गयी. बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठ गयी. पूरे मोहल्ले में हादसे के कारण मातम पसर गया.
बिहार के भागलपुर में बहन की शादी की तैयारी में जुटे एक भाई की जेल रोड पर सड़क हादसे में मौत हो गयी. बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठ गयी. पूरे मोहल्ले में हादसे के कारण मातम पसर गया. जेल रोड पर रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. उसकी पहचान बरारी क्षेत्र के सुरखीकल के रहनेवाले रंजीत तांती के बेटे धन्नो कुमार के रूप में हुई है. घटनास्थल से गुजर रहे लोगों ने इस बात की जानकारी डायल 112 की टीम को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची टीम घायल को उठा कर मायागंज अस्पताल लेकर गयी, जहां डाक्टरों ने उसे भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया. लेकिन, इलाज के दौरान रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उसकी मौत हो गयी.
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि धन्नो की बहन की शादी को लेकर वह अपनी बाइक में पेट्रोल भराने के लिए हवाई अड्डा स्थित पेट्रोल पंप जा रहा था, जहां रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गया. परिजनों ने बताया कि जिस वक्त उन लोगों को इस हादसे की जानकारी मिली कि उस वक्त उनके घर बारात आनेवाली थी. इसके बाद शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. अस्पताल पहुंचे लोग शादी समारोह के लिए तैयार दिखे. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मालूम हो कि जेल रोड पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विगत चार माह के भीतर इस सड़क पर हुए हादसों में 10 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. वहीं एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि फोन पर डायल 112 की टीम को सूचना मिली की जेल रोड पर सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया है. टीम ने पहुंचकर आनन-फानन में युवक को अस्पतला में भर्ती कराया. साथ ही, युवक की मदद से परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.