17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर की सड़क का साल भर से अटका पेंच सुलझा, केंद्र सरकार की मिली मंजूरी, जाम से मिलेगी मुक्ति

Bihar Road News: भागलपुर के एक महत्वपूर्ण रोड के निर्माण का पेंच अब सुलझ चुका है. साल भर से इस सड़क के निर्माण कार्य में एक पेंच फंसा हुआ था जिसे अब सुलझा दिया गया है. केंद्र सरकार की मुहर के बाद अब इसकी प्रक्रिया तेज होने जा रही है.

Bihar Road News: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली ने दोगच्छी से जीरोमाइल यानी सिटी के मेन रोड को टेंडर राशि से 09 प्रतिशत ज्यादा से बनवाने की मंजूरी दी है. साल भर से लंबित ठेकेदार बहाली की प्रक्रिया सड़क मंत्रालय से मोहर लगने के साथ पूरी हो गयी है. टेंडर राशि करीब 9 करोड़ रुपये है. सड़क निर्माण का जिम्मा मुंगेर के ठेकेदार निरंजन शर्मा को दिया गया.

वर्क ऑर्डर जारी होगा

पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता नवल किशोर सिंह ने बताया कि मिनिस्ट्री से मंजूरी मिल गयी है. अब केवल स्वीकृति पत्र आने की देरी है. पत्र आते ही ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जायेगा. यह सड़क टेंडर राशि से 09 प्रतिशत ज्यादा खर्च से बनेगी.

उन्होंने बताया कि उक्त रोड के लिए टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही थी. यह सड़क पहले एनएच 80 की हिस्सा था. बाइपास बनने के बाद दोगच्छी से जीरोमाइल तक सड़क पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर को हस्तांतरित हो गयी है. यह विभाग ही सड़क का निर्माण व मेंटेनेंस करायेगा.

Also Read: Bihar: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग से छिड़ा विवाद, जूनियर छात्रों को गाली देकर कराया ये काम…
मुस्लिम हाइस्कूल के पास 100 मीटर में बनेगा पीक्यूसी रोड

मुस्लिम हाइस्कूल के पास 100 मीटर पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीट(पीक्यूसी) रोड बनेगा. पथ निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि यहां पर नाले का पानी सड़क पर बहता है. पानी लगने से सड़क अक्सर क्षतिग्रस्त हो जाती है. पीक्यूसी निर्माण से सड़क दुरुस्त रहेगी. उन्होंने बताया कि बाकी जगहों पर अलकतरा की सड़क का निर्माण होगा. कुछ जगहों पर मास्टिक एस्फाल्ट की भी सड़क बनेगी.

छह माह में काम पूरा करना होगा

दोगच्छी से जीरोमाइल तक सड़क बनाने के लिए चयनित ठेकेदार को छह माह में काम पूरा करना होगा. यही नहीं, सड़क निर्माण के बाद पांच सालों तक इसका रखरखाव भी कराते रहना होगा. दोगच्छी से जीरोमाइल तक सड़क बनने से यह चकाचक हो जायेगी और जाम से भी राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें