13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train: भागलपुर- सहरसा के बीच पहली बार चलेगी ट्रेन, जानें कब से दौड़ेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस

Bihar Train News: भागलपुर और सहरसा के बीच अब पहली बार कोई सीधी ट्रेन मिलेगी. जल्द ही अब भागलपुर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस चलायी जाएगी. यात्रियों की मांग लंबे समय से थी कि ये ट्रेन चलाई जाए. अभी तक दोनों जिलों के बीच कोई ट्रेन डायरेक्ट नहीं थी.

Bihar Train News: भागलपुर से सहरसा के बीच जल्द ही एक इंटरसिटी एक्सप्रेस (Bhagalpur-Saharsa Train) का परिचालन शुरू होगा. फिलहाल रेल मुख्यालय ने रेलवे बोर्ड को प्रपोजल भेज दिया है. बोर्ड जल्द ही इंटरसिटी एक्सप्रेस (Bhagalpur to saharsa intercity express) ट्रेन चलाने की स्वीकृति देगी. वर्तमान में भागलपुर से सहरसा के बीच एक भी ट्रेन नहीं है. रेल यात्रियों की ये मांग लंबे समय से थी.

अभी सहरसा से जमालपुर के लिए एकमात्र पैसेंजर ट्रेन

वर्तमान में सुबह में सिर्फ सहरसा से जमालपुर के लिए एकमात्र पैसेंजर ट्रेन है. लंबे समय से यात्री सहरसा से भागलपुर के बीच एक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं. हाल ही में रेल मुख्यालय ने सहरसा से भागलपुर के लिए रोजाना इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने का प्रपोजल भेजा है. जल्द ही रेलवे बोर्ड से स्वीकृति देगी.

24 मई व 07 जून को अंग एक्सप्रेस के परिचालन में होगा टाइम कंट्रोल

भागलपुर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12254 अंग एक्सप्रेस को 24 मई और 07 जून को मार्ग में 90 मिनट के लिए कंट्रोल कर चलायी जायेगी. दरअसल, डनकुनी-खड़गपुर खंड पर रोड ओवरब्रिज पर एनएच-06 को छह लेन करने के लिए 24 मई से 12 जून तक (20 दिन लगातार) 240 मिनट प्रति दिन ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. इसके मद्देनजर उक्त ट्रेन को कंट्रोल कर चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं, इससे संबंधित नोटिफिकेशन पूर्व रेलवे ने जारी किया है.

सहरसा-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब रोज

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब सप्ताह में 7 दिन 1327/28 सहरसा-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन हो सकेगा. रेलवे बोर्ड ने इसकी स्वीकृति दे दी है. अब रविवार को भी इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन हो सकेगा. यहां बता दें कि वर्तमान में सहरसा से राजेंद्र नगर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार छोड़कर 6 दिन परिचालन होता है. अब रविवार को भी इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन हो सकेगा. बता दें कि हाल ही में समस्तीपुर डिवीजन ने रेलवे बोर्ड को यह प्रस्ताव भेजा था. जिसे स्वीकृति दे दी गयी है. जल्द ही डिवीजन इंटरसिटी एक्सप्रेस को रविवार को चलाने के लिए समय सारिणी जारी करेगी.

अब कोपरिया स्टेशन पर रुकेगी हाटे बाजार एक्सप्रेस

सियालदह-सहरसा हाटे बाजार एक्सप्रेस अब कोपरिया स्टेशन पर भी रुकेगी. रेलवे बोर्ड ने कोपरिया स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति दे दी है. जल्द ही डिवीजन समय सारणी घोषित करेगी. बता दें कि सहरसा से मानसी होकर सियालदह के बीच चलने वाली हाटे बाजार एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में पांच दिन होता है. बुधवार और शुक्रवार को हाटे बाजारे एक्सप्रेस का परिचालन भाया मधेपुरा पूर्णिया रूट होकर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें