ललित किशोर मिश्र, भागलपुर: शहर का ‘ऑक्सीजन सेंटर’ कहे जानेवाले सैंडिस कंपाउंड में अब किसी तरह के आयोजन नहींं होंगे. स्मार्ट सिटी योजना के तहत बढ़ायी गयी सैंडिस कंपाउंड की सुंदरता और पर्यावरण को लेकर नगर निगम ने यह निर्णय लिया है. सैंडिस में किसी तरह के आयोजन के बाद यहां की सुंदरता प्रभावित हाेती थी. हाल ही में वाहन चलने से पैदल पथ का कुछ भाग टूट गया था. इन सभी कारणों से मैदान में बाहरी आयोजन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है.
बुधवार को नगर आयुक्त से सैंडिस मैदान में आयोजन की अनुमति लेने एक व्यक्ति आया. नगर आयुक्त ने उन्हें यह कह कर मना कर दिया कि अब सैंडिस कंपाउंड में आयोजन पर रोक लगा दी गयी है, इसलिए अनुमति नहीं दी जा सकती है.
सैंडिस में वाहनों के प्रवेश पर पूरी रह रोक लगा दी गयी है. कुछ दिन पहले वाहनों का मैदान में प्रवेश होता था, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी होती थी. गाड़ियों के चलने से पैदल पथ के टाइल्स टूट रहे थे. इसे लेकर गाड़ियों के प्रवेश पर जिला प्रशासन ने पूरी तरह रोक लगा दी. सैंडिस कंपाउंड में काम करा रही एजेंसी ने सभी गेट पर गार्ड तैनात कर दिये. अब गाड़ियां पार्किंग में लगायी जाती हैं.
सैंडिस कंपाउंड में सभी तरह के आयोजन पर रोक के बाद अब ओपन थियेटर में अगर कोई आयोजन करना है, तो इसकी अनुमति जिला प्रशासन से लेनी होगी. स्टेडियम में खेल के आयोजन होते रहेंगे.
सैंडिंस कंपाउंड में किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगा दी गयी है. स्मार्ट सिटी योजना से इसका सौदर्यीकरण किया गया है. आयोजन से बहुत सी गाड़ियों का प्रवेश मैदान में होता था. इन सभी पर रोक लगा दी गयी है, ताकि पैदल पथ व अन्य जगहों की सुंदरता कम न हो- डॉ योगेश कुमार सागर, नगर आयुक्त, भागलपुर