बिहार: भागलपुर में अब 20 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, प्रचंड गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने लिया फैसला
प्रचंड गर्मी को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन ने अब 20 जून तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला ले लिया है. भागलपुर में तापमान इन दिनों 42 से 43 डिग्री तक दर्ज हो रहा है. बच्चों के सेहत का ख्याल रखते हुए एहतियातन अब स्कूल बंद रखने की अवधि बढ़ा दी गयी है.
भीषण गर्मी को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों को अब 20 जून तक बंद रखने का फैसला लिया है. भागलपुर में तापमान इन दिनों 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है. स्कूली बच्चों को गर्मी से सुरक्षित रखने के लिए जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 12वीं तक की कक्षाओं को 20 जून तक बंद रखने का फैसला लिया गया. प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी की कक्षाएं भी बंद रहेंगी.
18 जून तक बंद किए गए थे स्कूल
भागलपुर में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. सुबह होते ही आसमान से आग बरस रहा है .इस दौरान गर्मी से बच्चों के ऊपर संभावित खतरे को देखते हुए 15 जून से 18 जून तक स्कूलों में 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन पूरी तरह बंद करवा दिया गया था. वहीं गर्मी का तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहा. जिससे बच्चों को लेकर अभिभावकों के अंदर चिंता शुरू हो गयी थी. 18 जून तक ही स्कूल बंद रखा गया था. लेकिन रविवार को एक आदेश के तहत स्कूल आगेदो दिन अभी और बंद रखने का फैसला लिया गया. अब मंगलवार तक के लिए स्कूल में कक्षा के संचालन पर रोक लगायी गयी है.
जिले के सभी स्कूलों की कक्षाएं रहेंगी बंद
जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान भागलपुर को निर्देशित किया गया कि भागलपुर जिले की सीमाओं के अंदर जितने भी स्कूल हैं उनमें इस आदेश का पालन कराया जाए.
Also Read: बिहार में लू से 20 और लोगों की मौत, गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर 4 भिखारियों ने तोड़ा दम, अलर्ट जारी
बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप
दरअसल, इन बिहार के अधिकतर जिलों में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है. लू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा. इस दौरान लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं. सुबह होते ही धूप का सामना लोगों को करना पड़ रहा है जबकि देर शाम तक गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मानसून का इंतजार लोगों को बेसब्री से है. सीमांचल क्षेत्र में आज रविवार से मानसून के सक्रिय होने की संभावना है.
Published By: Thakur Shaktilochan