भागलपुर में डबल मर्डर : बिहार स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष कामेश्वर पांडेय व उनकी नौकरानी की हत्या
अधिवक्ताओं ने बुलायी आपात बैठक, Advocates called an emergency meeting
भागलपुर : वरिष्ठ अधिवक्ता सह बिहार स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष कामेश्वर पांडेय (80) और उनकी नौकरानी रेणु देवी (50) की गुरुवार रात तिलकामांझी के नवाबबाग कॉलोनी स्थित आवास पर हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी लोगों को शुक्रवार सुबह हुई, जब सुबह करीब दस बजे अधिवक्ता पांडेय का ड्राइवर पंकज कुमार उन्हें कोर्ट ले जाने उनके घर पहुंचा. ड्राइवर ने घर के फर्स्ट फ्लोर स्थित उनके कमरे में पांडे का शव देख सबसे पहले इसकी जानकारी पास में ही रहनेवाले उनके भतीजे अभिजीत पांडेय को दी. अभिजीत उनके घर पहुंचे और तिलकामांझी थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी दी.
मौके पर तिलकामांझी थानाध्यक्ष और सिटी एसपी टीम के साथ पहुंचे. पुलिस मामले की अभी जांच कर ही रही थी कि अचानक एक व्यक्ति ने ग्राउंड फ्लोर पर लगे जेनरेटर के पानी के ड्रम में एक महिला का शव देख इसकी सूचना घर में मौजूद पुलिस को दी. महिला की पहचान कामेश्वर पांडेय के घर 22 साल से रह रही नौकरानी बौंसी के कैरी गांव निवासी रेणु देवी के रूप में की गयी. डबल मर्डर की खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गयी और देखते ही देखते अधिवक्ताओं समेत करीबियों, मोहल्ले के लोगों व रिश्तेदारों का हुजूम उमड़ पड़ा. हाइ प्रोफाइल हत्याकांड की सूचना पाकर डीआइजी सुजीत कुमार व एसएसपी आशीष भारती भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.
एक साल से मकान खाली करवाने को लेकर चल रहा था विवाद
लोगों से पूछताछ के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि पिछले एक वर्ष से कमरे को खाली करने को लेकर कामेश्वर पांडेय और उनके रेंटर गोपाल भारती के बीच विवाद चल रहा था. इस बात की जानकारी मिलते ही डीआइजी व एसएसपी ने फौरन रेंटर के बंद कमरे को खुलवाया. गेट खाेलते ही वाॅश बेसिन के नीचे पुलिस को खून के धब्बे मिले. इधर, पुलिस ने एक टीम को मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच में लगा दिया. फुटेज में रात 10:44 बजे गली से निकलती दिख रही पांडेय की कार मोहल्ले के एक सीसीटीवी में गुरुवार रात 10:44 बजे पांडेय की कार को गली के बाहर निकलते देखा गया.
इधर, हत्या के बाद अधिवक्ताओं ने कोर्ट का काम बंद कर आपात बैठक बुलायी है. साथ ही दोषी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस को अब तक हत्या के कोई ठोस कारणों का पता नहीं चला है. परिजनों और किरायेदारों से पुलिस पूछताछ कर रही है.