इंस्पायर अवार्ड में सूबे में चार रैंक फिसला भागलपुर, 1926 में से केवल 143 बच्चों का हुआ चयन

इंस्पायर अवार्ड में इस बार भागलपुर की रैंकिंग नीचे आ गयी है. जबकि बीते साल में भागलपुर ने सूबे में तीसरा रैंक हासिल किया था. इस वर्ष जिले के 143 बच्चे चयनित हुए. इसके बाद भी भागलपुर को सूबे में सातवां रैंक प्राप्त हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2023 3:27 AM

इंस्पायर अवार्ड में इस बार भागलपुर की रैंकिंग नीचे आ गयी है. जबकि बीते साल में भागलपुर ने सूबे में तीसरा रैंक हासिल किया था. इस वर्ष जिले के 143 बच्चे चयनित हुए. इसके बाद भी भागलपुर को सूबे में सातवां रैंक प्राप्त हुआ है. सरकारी स्कूलों के बच्चों को नवाचर के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष इंस्पायर अवार्ड का आयोजन किया जाता है. इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों को आनलाइन निबंधन कराना पड़ता है. फिर बच्चों को ऑनलाइन आइडिया भेजना होता है. भागलपुर जिला के 1926 बच्चों ने इंस्पायर अवार्ड में आइडिया भेजा था. इसमें 143 बच्चों के आइडिया का चयन इंस्पायर अवार्ड के प्रथम चरण के लिए किया गया है.

Also Read: बिहार स्वास्थ्य विभाग में नौकरियों की बहार, 20 जनवरी से शुरू होगा आवेदन, देखें वैकेंसी की पूरी लिस्ट

बच्चों को मिलेंगे दस-दस हजार रुपये

चयनित बच्चों को अब आइडिया के आधार पर माॅडल बनाने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से दस-दस हजार रुपये दिये जायेंगे. सर्व शिक्षा अभियान के गुणवत्ता कोषांग के अपर मुख्य कार्यक्रम समन्वयक शिव कुमार ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड योजना में कोई भी छात्र नया और रचनात्मक आइडिया भेज सकते हैं. आइडिया का चयन नवीनता, व्यवहारिकता, सामाजिक उपयोगिता, पर्यावरण की अनुकूलता और वर्तमान तकनीक से बेहतरी के आधार पर किया जाता है.

Also Read: औरंगाबाद-वाराणसी सिक्सलेन का काम 11 साल से अटका, 1250 करोड़ बढ़ गयी लागत, अब इस वर्ष तक होगा तैयार

नटखट साइंस लैब से संबंद्ध विद्यालयों के छात्रों का रहा बढ़िया प्रदर्शन

नटखट साइंस लैब के मागदर्शन वाले सात विद्यालयों के 14 छात्र-छात्राओं का चयन इंस्पायर अवार्ड के पहले चरण के लिए किया गया है. इसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय खैरा भागलपुर, भवानी कन्या मध्य विद्यालय खंजरपुर, मध्य विद्यालय रामपुर, उर्दू मध्य विद्यालय चंपानगर, मदनलाल कन्या मध्य विद्यालय भागलपुर, मध्य विद्यालय नाथनगर नंबर वन आदि शामिल हैं. चयनित सभी छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=z5clxXOzoxU

Next Article

Exit mobile version