बिहार: मानसून की पहली बारिश में खुली स्मार्ट सिटी की पोल, बीच सड़क पर धंस गया हाइवा, आधे शहर में भरा पानी

बिहार के भागलपुर में हुई बारिश ने स्मार्ट सिटी के सड़क की पोल खोल दी. कई जगह सड़क धंस गयी. जबकि, कितने स्थानों पर नाला जाम होने के कारण जलजमाव की स्थिति बन गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2023 2:22 PM

बिहार के भागलपुर में हुई बारिश ने स्मार्ट सिटी के सड़क की पोल खोल दी. दरअसल, लगातार हो रही बारिश के बाद शहरी बायपास सड़क बरारी पोलटेक्निक कॉलेज के पास धंस गया. इसमें एक बालू लोडेड हाइवा फंस गया. इसके बाद जेसीबी की मदद से हाइवा को बाहर निकाला गया. वहीं, सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल हो रहे हैं कि पिछले वर्ष ही बनकर तैयार हुआ शहरी बायपास कैसे धंसने लगा है. बता दें कि शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए घण्टाघर से विक्रमशिला सेतु तक स्मार्ट सिटी योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया गया था.

जगह-जगह फैला कूड़ा-कचरा

भागलपुर में ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त होने से शहर के निचले इलाके से लेकर वीआइपी मोहल्लों में जल जमाव की समस्या बढ़ गयी. नाले का पानी सड़कों पर बहा, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई. भोलानाथ पुल के अलावा बाजार क्षेत्र में हड़ियापट्टी, कलाली गली, सूता पट्टी, लोहा पट्टी में जल जमाव की समस्या हुई. यहां पर आये ग्राहकों को दिक्कत हुई. नाथनगर क्षेत्र के गढ़ कछारी, पीपरपांती में सड़क का पक्कीकरण नहीं करने से पूरा सड़क कीचड़मय हो गया. आदमपुर चौक समीप सीएमएस स्कूल सामने सड़क काटकर छोड़ने के कारण कीचड़ बजबजाने लगा. हुसैनाबाद की स्थिति नारकीय हो गयी.

Also Read: पटना में रात से हो रही ‘आफत’ की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपडेट
रिकाबगंज-उर्दूबाजार व विश्वविद्यालय मार्ग बना नाला

रिकाबगंज-उर्दूबाजार व विश्वविद्यालय मार्ग पर नाले का पानी सड़क पर बहा तो तालाब सा नजारा बन गया और लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया. कंपनी बाग में नाला भरने से विश्वविद्यालय मार्ग पर घंटों नाला बहता रहा.

टापू में बदल गया क्षेत्र

पांचू जर्राह लेन, साकम, महेशपुर महादलित टोला, भीखनपुर क्षेत्र के आनंदबाग में जल जमाव की समस्या इतनी बढ़ी कि क्षेत्र थोड़ी देर के लिए टापू बन गया. घंटों बाद लोगों के प्रयास से यहां पानी निकला. वार्ड सात के पार्षद नेजाहत अंसारी ने बताया कि गढ़कछारी में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान रहे, तो वार्ड आठ के सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर आजम ने कहा कि सलाटर क्षेत्र में वर्षों से बरसात में जलजमाव की समस्या है.

Next Article

Exit mobile version