भागलपुर में बीच बाजार पत्नी को गोद में उठाकर ले जाने की मजबूरी, बारिश खोलती है स्मार्ट सिटी की पोल; PHOTO
स्मार्ट सिटी भागलपुर में एक दिन की बारिश ने ही नगर निगम की पोल खोल दी. बाजार क्षेत्र में कई जगह की हालत ये है कि नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. घुटने भर पानी के कारण महिला को उसका पति गोद में उठाकर ले जाता है.
Bihar News: भागलपुर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल चुका है लेकिन अगर इसकी हकीकत को जानना चाहते हैं तो बस एकबार इस सिल्क सिटी में आप पधार जाइये. स्थानीय लोग नाले सड़क पर बहते पानी और हर जगह पड़े कूड़े के ढेर व दुर्गंध से तबाह हैं. हल्की बारिश होने के बाद शहर के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां की स्थिति नरक से भी बदतर हो जाती है. नगर निगम को इन शिकायतों की कभी परवाह नहीं रही. आलम ये है कि जलजमाव के कारण दुर्गा पूजा भी बदरंग रहा.
जलजमाव से स्थिति खराबशारदीय नवरात्र के अष्टमी से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी जारी रही. गुरुवार को हुई बारिश से शहर में कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बन गयी. शहर के डिक्सन मोड़, स्टेशन चौक के आगे स्टेशन के एक नंबर मुख्य गेट के सामने, आनंद चिकित्सालय रोड, लोहापट्टी, भोलानाथ पुल से लेकर शीतला स्थान चौक और बौंसी पुल के नीचे बारिश का पानी जमने से स्थिति खराब हो गयी.
वार्ड नंबर 38 की तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसमें बाजार के इलाके का हाल ऐसा है कि दुकानों में नाले का पानी प्रवेश कर रहा है. वहीं एक ग्राहक अपनी पत्नी को गोद में उठाकर बाहर सड़क तक जाता है क्योंकि नाले के पानी से महिला भयभीत है.
प्रभात खबर डिजिटल की टीम वार्ड नंबर 38 के बाजार वाले एरिया में गयी तो बीच बाजार पानी घुटने से उपर तक जमा दिखा. इसका वीडियो व्यवसाइयों ने भी बनाया है. वो पानी निकासी के जद्दोजहद में लगे थे. ताज्जुब की बात ये है कि ये वार्ड खुद भागलपुर के निवर्तमान डिप्टी मेयर का रहा है. कार्यकाल आरोप-प्रत्यारोप में निकल गये लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल सका. दुकानदारों ने कहा कि हमारी शुरू से भरोसे में रखा गया और फिर शिकायतों को अनदेखा किया गया.
हल्की बारिश के ही बाद लोहापट्टी और आनंद चिकित्सालय रोड में काफी अधिक जल-जमाव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जबकि इस जगह पर निगम द्वारा नाला का भी निर्माण किया गया है. मिठाई कारोबारियों के दुकान में पानी घुसने के कारण मिठाइयों को सड़क पर फेंकना पड़ता है. फूल-माला बेचने वाले मालाकारों के पास नाला से निकले घुटने भर पानी में होकर जाने की मजबूरी काफी विकट है.
स्मार्ट सिटी की हकीकत बेहद डरावनीशहर के डिक्सन मोड़ के पास जलजमाव की स्थिति हो गयी. लोहिया पुल के नीचे बारिश होने से कीचड़ बजबजाने लगा. लोहापट्टी में सड़क पर बेहद बुरा हाल था. ये स्मार्ट सिटी की हकीकत है जिसका सामना लोगों को रोज करना पड़ता है.
Posted By: Thakur Shaktilochan